धरहरा.
धरहरा थाना क्षेत्र के धरहरा-दशरथपुर मुख्य सड़क पर शनिवार को उस समय अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी, जब एक तेज रफ्तार आल्टो कार में अचानक आग लग गयी. हालांकि कार चालक समझदारी दिखाते हुए कार को सड़क किनारे लगा कर उससे बाहर निकल गया. इसके बाद सड़क किनारे खड़ी कार पूरी तरह से जल गयी.प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यूपी-65एएच-9107 नंबर की कार तेज रफ्तार में जा रही थी. इसी दौरान अचानक कार से आग की लपटें उठने लगी. इसके बाद चालक कार को सड़क किनारे लगाकर उससे निकल गया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में कार पूरी तरह से जल गयी. इसके कारण करीब आधा घंटे तक वाहनों का आवागमन प्रभावित रहा. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन की टीम के साथ धरहरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी. वाहन चालक धरहरा थाना क्षेत्र के धरहरा उत्तर टोला निवासी सदानंद यादव के पुत्र आदित्य कुमार ने बताया कि वह अपने छोटे भाई शुभम कुमार के साथ किसी काम के लिए जमालपुर जा रहा था. इसी दौरान औड़ाबगीचा गांव से निकलने के बाद एक मोटरसाइकिल चालक ने उन्हें बताया कि उनके कार से पेट्रोल लीक हो रहा है. इसके बाद उन्होंने कार सड़क किनारे खड़ी कर इसकी जांच की, तो देखा की गाड़ी में आग लग चुकी है. हालांकि इस दौरान उन्होंने आग बुझाने की कोशिश की, पर आग की लपट तुरंत तेज हो गयी. इसके कारण दोनों भाई जान बचाकर दूर भाग गये.
बोले प्रभारी थानाध्यक्ष
इस संबंध में धरहरा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रीतम कुमार ने बताया कि औड़ाबगीचा गांव के पास कार से पेट्रोल लीक होने के कारण उसमें आग लग गयी थी. सूचना पर दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया. हालांकि इस संबंध में अबतक गाड़ी मालिक ने कोई आवेदन नहीं दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

