हवेली खड़गपुर. खड़गपुर-जमुई मुख्य मार्ग स्थित भीमबांध जाने वाले मार्ग में गुरूवार को एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों घायलों को गंगटा थाना के 112 की पुलिस टीम ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने एक युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु मुंगेर रेफर कर दिया. बताया जाता है कि मुढ़ेरी पंचायत के शासन गांव निवासी उपेंद्र मंडल का पुत्र अरविंद मंडल तथा श्री मंडल का पुत्र रंजीत मंडल जो वन विभाग में कार्यरत है, दोनों एक बाइक पर सवार होकर भीमबांध जंगल से काम कर घर लौट रहा था. बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई व बाइक पेड़ से टकरा गई. जिससे दोनों दूर जा गिरा और गंभीर रूप से जख्मी होकर बेहोश हो गया. काफी देर वहां पड़ा रहने के बाद एक बकरी चराने वाले की नजर उन दोनों पर पड़ी. जिसके बाद चरवाहे ने इसकी सूचना गंगटा थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही गंगटा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को इलाज के लिए सीएचसी खड़गपुर में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने घायल अरविंद मंडल की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु मुंगेर रेफर कर दिया. जबकि रंजीत मंडल का इलाज सीएचसी में किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

