11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर में हाइमास्ट लाइट व मुक्तिधाम में स्ट्रीट लाइट को मिली स्वीकृति

नगर निगम सभागार में शनिवार को सशक्त स्थाई समिति की बैठक महापौर कुमकुम देवी की अध्यक्षता में हुई.

नगर निगम के सशक्त स्थाई समिति ने चर्चा के उपरांत 22 प्रस्तावों पर लगायी मुहर

मुंगेर. नगर निगम सभागार में शनिवार को सशक्त स्थाई समिति की बैठक महापौर कुमकुम देवी की अध्यक्षता में हुई. जिसमें नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित सहित अन्य सदस्य मौजूद थे. बैठक में सदस्यों ने चर्चा के उपरांत कुल 22 प्रस्तावों पर मुहर लगायी.

आवारा कुत्तों पर कसा जाएगा शिकंजा

आवारा पशुओं, खास कर कुत्तों के आंतक से परेशान शहरवासियों एवं राहगीरों को मुक्ति दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नगर विकास विभाग ने पिछले दिनों इसे लेकर एक आदेश जारी किया गया था. जिस पर मुंगेर नगर निगम ने संज्ञान लेते हुए शहर में विचरण करने वाले आवारा पशुओं (कुत्तों) पर शिकंजा कसने का निर्णय लिया है. आवारा कुत्तों को पकड़ कर रखने के लिए दो आश्रय स्थल बनाने का निर्णय सशक्त समिति की बैठक में लिया गया. बताया गया कि शहर के वार्ड 40 फौजदारी बाजार और वार्ड 23 शाहजुबैर रोड में फिलहाल जो बिल्डिंग बनी है, आवारा पशुओं को पकड़ कर वहां रखने का प्रबंध किया जायेगा. इसके अलावा शहर के पांच स्थानों पर हाइमास्ट लाइट लगाने एवं लालदरवाजा मुक्तिधाम में 10 स्ट्रीट लाइट लगाने की स्वीकृति सदस्यों ने दी.

संवेदकों के एक्सटेंशन पर नहीं बनी बात

सशक्त समिति की बैठक में नगर निगम के अधीन संचालित 124 ग्रुप की योजनाओं का कार्य कर रहे संवेदकों द्वारा समय पर काम पूरा नहीं करने और उसके बदले संवेदकों को कार्य समाप्ति के समय का एक्सटेंशन देने पर चर्चा हुई, लेकिन इस पर बात नहीं बनी, क्योंकि नगर आयुक्त ने एक्सटेंशन देने में असमर्थता जताते हुए कहा कि योजनाओं की जांच करायी जाएगी, जिस योजना में काम चालू मिलेगा, सिर्फ उसी संवेदक को राहत दी जायेगी.

इन प्रस्तावों को भी किया गया पारित

सदस्यों ने चर्चा के उपरांत लाल दरवाजा स्थित विद्युत शवदाह गृह के खराब पड़े मोटर की मरम्मत कराने के प्रस्ताव को जहां पारित किया. वहीं दैनिक सफाई कर्मियों के लिए निविदा के माध्यम से वर्दी आपूर्ति करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गयी. वार्ड 28 में पुलिया का निर्माण कराने, आपूर्तिकर्ता संवेदकों के लंबित विपत्र का भुगतान सहित अन्य मुद्दों पर भी सदस्यों ने सहमति प्रदान किया. इसके अलावे कई विकास योजनाओं के प्रस्ताव को पारित किया. जिन प्रस्ताव पर चर्चा के उपरांत भी सहमति नहीं बनी, उस पर आगे की बैठक में चर्चा करने का निर्णय लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel