22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फोटो खींच बच्चों से अंडा वापस लेनेवाला प्रधानाध्यापक निलंबित

जिला शिक्षा पदाधिकारी कुणाल गौरव ने जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 29 स्थित प्राथमिक विद्यालय फरीदपुर के प्रधानाचार्य संजीव कुमार को निलंबित कर दिया है.

जमालपुर. जिला शिक्षा पदाधिकारी कुणाल गौरव ने जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 29 स्थित प्राथमिक विद्यालय फरीदपुर के प्रधानाचार्य संजीव कुमार को निलंबित कर दिया है. प्रधानाचार्य ने 21 नवंबर शुक्रवार को मध्याह्न भोजन में अपने विद्यालय के बच्चों के हाथ में अंडा देकर फोटो खींच कर विभाग को भेजा और वापस बच्चों के हाथों से अंडा ले लिया था. शिक्षा विभाग ने इसे अमानवीय घटना मानते हुए प्रधानाध्यापक को निलंबित करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि एक तरफ शिक्षा विभाग बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के साथ विद्यालयों में शैक्षणिक वातावरण स्थापित करने के लिए विभिन्न योजनाओं को लागू कर रहा है. साथ ही विद्यालय आनेवाले बच्चों को मध्याह्न भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है. पर, प्रधानाध्यापक संजीव कुमार द्वारा विभाग की छवि धूमिल की जा रही है. उन्होंने कहा कि एमडीएम के डीपीओ द्वारा इस संबंध में घटना के बाद 24 नवंबर को निरीक्षण किया गया था. इसमें स्थानीय बच्चों ने घटना की पुष्टि की थी, इसलिए उन्हें निलंबित कर दिया गया है. निलंबन के दौरान प्रधानाध्यापक का मुख्यालय टेटियाबंबर प्रखंड किया गया है. इस घटना को लेकर मुख्यालय को भी पत्राचार किया गया है. उन्होंने कहा की जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक नहीं करनेवाले लोगों के विरुद्ध निश्चित कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel