मुंगेर
त्योहार के साथ ही चुनावी मौसम समाप्त हो चुका है. बावजूद हरी सब्जियों की कीमत नियंत्रण से बाहर है. जिसके कारण आमलोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. बढ़ती कीमत के कारण लोगों के थाली में उदासी छायी हुई. हालात यह है कि चना और पालक का साग तक लोगों के नियंत्रण से बाहर है. यही कारण है कि कल तक दो-तीन तरह की हरी सब्जी अथवा इतने की तरह की मिक्स हरी सब्जी का सेवन करने वाले लोगों को आज एक तरह की हरी सब्जी से संतोष करना पड़ रहा है.हरी सब्जी की कीमत ने बिगड़ा खाने का जायका
अक्तूबर माह से ही मुंगेर बाजार में हरी सब्जियों की कीमत आसमान पर है. आम लोगों को लगा कि दुर्गा पूजा और चुनाव खत्म होते ही हरी सब्जी नियंत्रण में आ जायेगी. लेकिन नियंत्रण में आने के बजाय हरी सब्जियों की कीमत बढ़ती चली जा रही है. सब्जियों की कीमत पर नजर डाले तो बाजार में विभिन्न वेरायटी के बैगन की कीमत बाजार में 50 से 80 रूपये किलो है. जबकि सेम भी 80 से 100 रूपये किलो बिक रही है. टामटर भी बाजार में 60 से 80 रूपये किलो बिक रहा है. कद्दू की बात ही निराली है, उसका दाम फिक्स प्राइस की तरह है, कल भी 30 से 50 रूपये पीस बिक रहा था और आज भी वहीं दाम पर कद्दू बिक रही है. हल्की गुलाबी ठंड गिर पड़ी है और हरी सब्जियों के तरह-तरह के पकवान बना कर खाया जाता है. भोजन की थाली में विविध रंगों का समावेश होता है. लेकिन हरी सब्जियों की लाल कीमत ने विविध रंगों के समावेश पर विराम लगा दिया है. जिससे लोगों के खाने का जायका ही बिगड़ गया है.लोकल गोभी उतरने के बाद बावजूद कम नहीं हुआ दाम
बाजार में लोकल फूल गोभी उतर चुका है. जबकि गंगा के उस पार से दूसरे जिले से फूल गोभी मुंगेर मंडी में पहुंच रही है. लेकिन उसके कीमत में कोई कमी नहीं आई है. हालांकि बाजार में कई साइज में फूल गोभी उतरा है. जिसकी कीमत 10 रूपये से शुरू होती है और 40 रूपये पर पहुंच कर समाप्त होता है. जबकि पत्ता गोभी बाजार में 40 से 50 रूपये किलो लोग खरीदारी करने को मजबूर है.जेब टटोल कर खरीद रहे चना व पालक साग तथा ओल
ठंड के मौसम में साग और ओल की सब्जी व चोखा खाने का मजा ही कुछ है. लेकिन इसे खरीदने के लिए लोगों को जेब टटोलने पड़ रहे है. चना साग बाहर जिले से मुंगेर मंडी में आया है, जिसका खुदरा कीमत बाजार में 80 से 100 रूपये किलो है. जबकि पालक साग की कीमत भी आसमान पर पहुंच चुका है. बाजार में 80 से 100 रूपये किलो पालक साग बिक रही है. इतना ही नहीं आज ओल की कीमत भी कुछ कम नहीं है. देशी ओल की कीमत 100 रूपये किलो है. जबकि मद्रासी ओल की कीमत 70 से 80 रूपये किलो है.——————————————–
बॉक्स——————————————–
सब्जियों के बाजार भाव
फूल गोभी- 10 से 40 रुपये पीसपता गोभी- 40 से 50 रुपये प्रति किलोबैंगन- 50 से 80 रुपये प्रति किलो
सेम- 80 से 100 रुपये प्रति किलोकदीमा- 40 से 50 रुपये प्रति किलो
कद्दू- 30 से 50 रुपये प्रति पीसभिंडी- 60 से 80 रुपये प्रति किलो
मूली- 30 से 40रुपये प्रति किलोओल- 80 से 100 रूपये किलो
चना साग -80 से 100 रूपये किलोपालक साग – 80 से 100 रूपये किलो
टमाटर- 50 से 80 रुपये प्रति किलोडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

