हवेली खड़गपुर. मोक्षदा एकादशी पर सोमवार को ऐतिहासिक धार्मिक धरोहर मुरली मनोहर ठाकुरबाड़ी में भव्य महाआरती का आयोजन किया गया. सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा-अर्चना के लिए लगी रही. मंदिर के पुजारी अरुण कुमार पाठक और अभिषेक पाठक ने विधिवत पूजा-अर्चना की और भगवान मुरली मनोहर और राधा रानी की महाआरती की. आरती के दौरान हरे कृष्ण व जय श्रीकृष्ण के जयघोष से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा. पुजारी ने बताया कि मोक्षदा एकादशी पर श्रद्धा भाव से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, एक वर्ष में कुल 24 एकादशी होती है. ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति इस दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की आराधना करता है, उसके सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. वैदिक पंचांग के अनुसार मोक्षदा एकादशी पर साल का आखिरी एकादशी व्रत रखा गया. इस दिन विधिपूर्वक पूजा-अर्चना के साथ आरती करना भी अत्यंत शुभ माना गया है. विशेष रूप से एकादशी की आरती करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और भक्तों पर अपनी कृपा बनाए रखती हैं. मौके पर रागिनी पाठक, अभिनव पाठक, देविका रानी पाठक सहित अनेक लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

