10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मात्र छह शिक्षकों के भरोसे राजकीय महिला कॉलेज जमुई की 224 छात्राओं की उच्च शिक्षा

मुंगेर विश्वविद्यालय के अंतर्गत 18 अंगीभूत कॉलेजों में इसी साल राजकीय महिला कॉलेज, जमुई को भी शामिल किया गया है.

बदहाली : खुद के कॉलेज में गणित विषय के एकमात्र शिक्षक, दूसरे कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य की जिम्मेदारी

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के अंतर्गत 18 अंगीभूत कॉलेजों में इसी साल राजकीय महिला कॉलेज, जमुई को भी शामिल किया गया है. इस कॉलेज का उद्घाटन फरवरी माह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया. इसके बाद भले लोगों को लगा हो कि महिला शिक्षा को कॉलेज खुलने से बढ़ावा मिलेगा, लेकिन एमयू में उच्च शिक्षा की बदहाल व्यवस्था के कारण अब इस कॉलेज में मात्र 6 शिक्षकों के भरोसे कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के 18 विषयों में पढ़ाई की व्यवस्था की गयी. हद तो यह है कि जिस गणित विषय के शिक्षक के कंधों पर वर्तमान में इस कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य की जिम्मेदारी है. वह खुद अपने मूल कॉलेज केकेएम कॉलेज, जमुई में गणित विषय के एकलौते शिक्षक हैं.

18 विषयों की कुल 224 छात्राएं हैं नामांकित

राजकीय महिला कॉलेज में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के लिए कुल 2,418 सीटों की स्वीकृति है. जिसमें कला संकाय के 12 विषय अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, भूगोल, हिंदी, इतिहास, गृह विज्ञान, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र, संस्कृत, समाजशास्त्र तथा उर्दू के लिए 1,794, विज्ञान संकाय के पांच विषय वणस्पति विज्ञान, रसायनशास्त्र, गणित, भौतिकी तथा जंतु विज्ञान के लिए 468 तथा वाणिज्य संकाय के लिए कुल 155 सीटें कॉलेज में हैं. जिस पर इस कॉलेज के पहले सत्र 2025-29 स्नातक सेमेस्टर-1 में कुल 224 छात्राओं ने नामांकन लिया है. इसमें जहां कला संकाय के 12 विषयों के कुल 1,794 सीटों पर मात्र 211 छात्राओं ने नामांकन लिया है. वहीं विज्ञान संकाय के पांच विषयों के कुल 468 सीटों पर मात्र 12 छात्राओं का नामांकन है, जबकि वाणिज्य संकाय के 156 सीटों पर मात्र एक नामांकन है. वहीं इन 224 छात्राओं को पढ़ाने के लिए कॉलेज में मात्र छह शिक्षक हैं, जो खुद दूसरे कॉलेजों से इस कॉलेज में प्रतिनियुक्ति पर हैं.

विज्ञान विषय के शिक्षक होने के बावजूद मात्र 12 छात्राएं ही नामांकित

राजकीय महिला कॉलेज, जमुई में इतिहास विषय में डॉ सत्यप्रकाश, भौतिकी में डॉ विनिता मंडल, मनोविज्ञान में डॉ रणविजय सिंह, जुलॉजी में डॉ दीपक कुमार तथा अंग्रेजी विषय में डॉ सफेदानीस हैं. इन सभी शिक्षकों का भी मूल कॉलेज केकेएम कॉलेज, जमुई ही है. हद तो यह है कि राजकीय महिला कॉलेज में विज्ञान विषय के शिक्षक होने के बावजूद यहां विज्ञान विषय के पांच विषयों में मात्र 12 छात्राएं ही नामांकित हैं. जबकि इससे अलग कॉलेज में कला संकाय में सर्वाधिक 211 नामांकन होने के बावजूद कला संकाय के तीन विषयों में ही शिक्षक हैं. वहीं वाणिज्य संकाय में एक छात्रा तो नामांकित है, लेकिन इस विषय में एक भी शिक्षक नहीं हैं.

खुद के कॉलेज में एकलौते हैं गणित के शिक्षक

मुंगेर.

राजकीय महिला कॉलेज, जमुई में स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकित कुल 224 छात्राओं को पढ़ाने के लिए मात्र छह शिक्षक हैं. जिसमें गणित विषय के शिक्षक डॉ उदय नारायण घोष हैं, जो कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य भी हैं. हद तो यह है कि डॉ उदय नारायण घोष खुद अपने मूल कॉलेज केकेएम कॉलेज, जमुई में गणित विषय के एकमात्र शिक्षक हैं. अब ऐसे में केकेएम कॉलेज, जमुई में गणित के विद्यार्थियों को कौन पढ़ा रहे हैं, यह तो खुद कॉलेज या विश्वविद्यालय ही समझ सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel