हवेली खड़गपुर खड़गपुर थाना क्षेत्र के पश्चिम आजीमगंज मोमिन टोला स्थित इंडेन गैस एजेंसी के समीप शनिवार की रात चोरों ने एक बंद मकान का दरवाजा तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात, नगदी सहित अन्य समानों की चोरी कर ली. इस मामले में गृह स्वामी ने प्राथमिकी दर्ज कराया है. बताया जाता है कि घर के सभी सदस्य वोट डालने के लिए चार-पांच दिन पहले गांव गये हुए थे. रविवार की सुबह मोहल्ले के लोगों ने मुख्य दरवाजा खुला देखा तो इसकी सूचना गृहस्वामी बलराम यादव को फोन पर दी. सूचना मिलते ही बलराम यादव घर पहुंचे और घर के अंदर प्रवेश किया तो देखा कि घर के चारों कमरों का दरवाजा टूटा हुआ है और सामान इधर-उधर फैला हुआ है. तब उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. बलराम यादव ने बताया कि वोट देने के लिए अपने पैतृक गांव बरुई गया हुआ था. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने अलमीरा में रखा सोने-चांदी का जेवरात एवं नगदी को गायब कर दिया. उन्होंने बताया कि चोरों ने कमरे में रखें संदूक से 30 ग्राम सोना तथा 500 ग्राम चांदी के जेवरात, 6 हजार रूपए नगद सहित अन्य समान की चोरी कर ली. इस मामले में बलराम यादव ने खड़गपुर थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. स्थानीय लोगों की मानें तो खड़गपुर में चोरी की यह पहली घटना नहीं है. इससे पूर्व भी कई बार चोरी की घटना हो चुकी है. हर मामले में पुलिस जांच ही करती है. लेकिन चोरों को नहीं पकड़ती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

