10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

व्यक्ति को अभिमान होने पर दूर हो जाते हैं भगवान : राजगुरू

व्यक्ति को अभिमान होने पर दूर हो जाते हैं भगवान : राजगुरू

संग्रामपुर. बनारस से पधारे कथावाचक श्रीराम अवतार राजगुरू ने भगवान श्रीकृष्ण की श्रेष्ठतम महारास लीला का बखान किया, जिसे सुनकर श्रद्धालु भावविभारे हो उठे. वे गुरुवार को नगर पंचायत संग्रामपुर स्थित डाक बंगला परिसर में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ में श्रद्धालुओं से कही. कथावाचक ने अपने ओजस्वी वाणी से गोपीजनों के साथ भगवान श्रीकृष्ण की श्रेष्ठतम महारास लीला का बखान करते हुए कहा कि महारास लीला जीव व परब्रह्म ईश्वर के मिलन का प्रतीक है. आस्था व विश्वास के साथ जब जीव को भगवत प्राप्ति का अनुभव होता है, वही रास कहलाता है. उन्होंने रुक्मिणी हरण व विवाह प्रसंग के माध्यम से बताया कि रुक्मिणी साक्षात मां लक्ष्मी हैं, जो भगवान नारायण से कभी अलग नहीं रह सकतीं. उन्होंने कहा कि अभिमान आने पर भगवान दूर हो जाते हैं, जबकि सच्चे विरह में पड़े भक्त पर श्रीकृष्ण कृपा कर दर्शन देते हैं. धन के सदुपयोग पर जोर देते हुए कहा कि धन को परमार्थ और भगवान के कार्यों में लगाने से वह सुरक्षित रहता है. लक्ष्मी-नारायण की पूजा व सेवा से भगवान की कृपा स्वतः प्राप्त होती है. कथा के दौरान श्रीकृष्ण व विदर्भ की राजकुमारी रुक्मिणी के विवाह की आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गयी. इसे देख श्रद्धालु आहलादित हो उठे. प्रवचन के दौरान पूरा प्रशाल श्रद्धालुओं से भरा रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel