प्रतिनिधि, मुंगेर. पूरबसराय स्थित जीएनएम स्कूल हॉस्टल में रविवार की शाम छात्रा और प्राचार्य के बीच हुए विवाद के बाद देर रात नंबर बढ़ाने के मामले को लेकर दो छात्राएं आपस में भिड़ गयी. इसमें एक छात्रा बेहोश हो गयी. जिसे उसकी साथी छात्राओं द्वारा इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया और पुरबसराय थाना पुलिस भी पहुंच कर मामले की छानबीन की, लेकिन मुंगेर के सीएस डा. विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है. छात्राओं द्वारा आवेदन दिया जाता है तो मामले की जांच की जायेगी.
बताया गया कि रविवार को प्राचार्य कक्ष में मारपीट व हॉस्टल में दो छात्राओं के बीच हुए झगड़ा के बाद देर रात 10.30 बजे हॉस्टल की एक छात्रा सपना कुमारी बेहोश हो गयी. जिसे इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. अन्य छात्राओं ने आरोप लगाया कि प्राचार्य को जिन लड़कियों ने ज्यादा पैसा दिया उसे रिजल्ट में अधिक नंबर आया. जबकि कम पैसा देने वाली लड़कियों को कम नंबर आया. इसकी शिकायत करने सपना प्राचार्य के पास गयी थी, जो उनसे नहीं मिली. इसके बाद दो छात्राओं के बीच मारपीट में सपना कुमारी बेहोश हो गयी. सूचना मिलने पर पूरबसराय थाना पुलिस भी रविवार की रात अस्पताल पहुंची और छात्राओं से पूछताछ की. हालांकि, पूरबसराय थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि मामले को लेकर अबतक किसी ने भी आवेदन नहीं दिया है.कहती हैं प्राचार्य
जीएनएम प्राचार्य मेरी सोरेन ने बताया कि छात्राओं द्वारा लगाया गया सभी आरोप पूरी तरह गलत है. संबंधित छात्रा शाम को मीना बाजार घूम के आयी थी. छात्राओं के बीच गुटबाजी चल रही है. इसमें उसपर आरोप लगाया जा रहा है. वे सोमवार को सीएस से मिलने गयी थी, परंतु वे मीटिंग में थे.कहते हैं सीएस
सीएस डा. विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है. छात्राओं द्वारा आवेदन दिया जाता है तो मामले की जांच की जायेगी. उन्होंने बताया कि पूर्व में छात्राओं द्वारा इसी प्रकार का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया गया था. इसमें उनके द्वारा जांच की गयी थी. साथ ही प्राचार्य को दोबारा इस प्रकार का मामला न होनी की हिदायत दी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है