मुंगेर. जिला भाजपा कार्यालय में शनिवार को जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें मुंगेर जिले के तीनों विधानसभा के कोर कमेटी के सदस्यों को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव जीत का गुरु मंत्र दिया गया. कार्यक्रम की शुरुआत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि कर हुआ. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरुण कुमार पोद्दार व संचालन विधानसभा प्रभारी अंजू भारद्वाज ने किया. बैठक में मौजूद केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद बी शर्मा, पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार असीम गोयल, देवरिया यूपी के विधायक शलब मणि त्रिपाठी ने कोर कमेटी सदस्यों को विधान सभा चुनाव जीत के लिए गुरु मंत्र दिया. नेताओं ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है, जिसमें पदाधिकारी व कार्यकर्ता सभी एक समान है. बिहार विधानसभा जीत के लिए अभी से काम करना शुरू करें. एनडीए सरकार के कार्यो और सिद्धांतों को घर-घर पहुंचाये. ध्यान रहें एक भी घर छुटना नहीं चाहिए. तीनों विधानसभा मुंगेर, जमालपुर व तारापुर के कोर कमेटी के पदाधिकारी ने अतिथियों को विश्वास दिलाया कि हमलोग एनडीए के गठबंधन में तीनों विधानसभा जीतेंगे एवं एनडीए के हाथ को मजबूत करेंगे. अतिथियों का स्वागत विधायक प्रणव कुमार द्वारा अंग वस्त्र देकर किया. मौके पर विधान पार्षद लालमोहन गुप्ता सहित अन्य माैजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

