17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रति घंटा दो सेमी बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, लोगों की बढ़ी परेशानियां

मुंगेर: गंगा के जलस्तर में पिछले चार-पांच दिनों से लगातर बढ़ोतरी हो रही है. रविवार को प्रति घंटा 2 सेंटीमीटर की रफ्तार से गंगा में पानी बढ़ता जा रहा है. जिसके कारण गंगा का जलस्तर लगातार ऊपर उठ रहा है. पानी बढ़ने का रफ्तार तेज होन से आने वाले समय में बाढ़ की संभावना प्रबल हो सकती है. हालांकि वर्तमान में गंगा खतरे के निशान से काफी नीचे बह रहा है और गंगा के पानी का फैलाव कुछ खास नहीं हुआ है. रविवार को गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी होने के साथ ही गंगा का जलस्तर 32.01 मीटर तक पहुंच गया है. यह आंकड़ा रविवार की शाम 6 बजे तक का है.

मुंगेर: गंगा के जलस्तर में पिछले चार-पांच दिनों से लगातर बढ़ोतरी हो रही है. रविवार को प्रति घंटा 2 सेंटीमीटर की रफ्तार से गंगा में पानी बढ़ता जा रहा है. जिसके कारण गंगा का जलस्तर लगातार ऊपर उठ रहा है. पानी बढ़ने का रफ्तार तेज होन से आने वाले समय में बाढ़ की संभावना प्रबल हो सकती है. हालांकि वर्तमान में गंगा खतरे के निशान से काफी नीचे बह रहा है और गंगा के पानी का फैलाव कुछ खास नहीं हुआ है. रविवार को गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी होने के साथ ही गंगा का जलस्तर 32.01 मीटर तक पहुंच गया है. यह आंकड़ा रविवार की शाम 6 बजे तक का है.

प्रतिघंटा 2.2 सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बह रही गंगा

केंद्रीय जल आयोग के स्थानीय कार्यालय द्वारा बताया गया कि मुंगेर में रविवार की सुबह गंगा 1 सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रही थी. यह प्रक्रिया अपराह्न 12 बजे तक रहे. लेकिन उसके बाद गंगा प्रतिघंटा 2.2 सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बहने लगा. बताया जाता है कि मुंगेर सदर प्रखंड एवं बरियारपुर प्रखंड का कई पंचायत गंगा पार दियारा क्षेत्र में है. हालांकि वर्तमान समय में गंगा का जलस्तर कोई हानि पहुंचाने की स्थिति में नहीं है. लेकिन लोगों का कहना है कि गंगा का जलस्तर 35 मीटर पहुंचने के साथ ही बाढ़ की स्थिति उत्पन्न करने लगती है और दियारा क्षेत्र के निचले इलाके में पानी फैलने से लोगों की परेशानी बढ़ जाती है. विदित हो कि मुंगेर में डेंजर लेवल 39.33 पर प्रशासन ने रेखांकित कर रखा है. लेकिन वर्तमान में गंगा 32.01 मीटर पर है. जो खतरे के निशान से काफी नीचे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें