मुंगेर. प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि सप्ताह के दूसरे दिन रविवार को मुंगेर सदर अस्पताल स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और दवा वितरण के शिविर आयोजित की गयी. उसका उद्घाटन सदर अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ निरंजन कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. शिविर में मौजूद चिकित्सकों को अंग वस्त्र, मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया. जिसके बाद स्वास्थ्य जांच शुरू हुआ. शिविर में डॉ निरंजन कुमार, डॉ रामकृष्ण भारद्वाज, डॉ असीम, डॉ अर्चना ने दर्जनों मरीजों की स्वास्थ्य जांच की. जबकि शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर और हार्ट की जांच की गयी. चिकित्सकों के सलाह पर जन औषधि केंद्र की ओर से मरीजों के बीच दवा का भी वितरण किया गया. चिकित्सकों ने कहा कि फार्मास्यूटिकल्स विभाग द्वारा संचालित इस पहल का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक व्यक्ति को ब्रांडेड दवाओं से जुड़े वित्तीय बोझ के बगैर आवश्यक दवाओं तक पहुंच हासिल हो सके. प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र ऐसे सामान्य विकल्प प्रदान करते हैं जो समान गुणवत्ता और प्रभावी गुणों को बरकरार रखते हुए समुदायों को सशक्त बनाते है और जिससे पूरे देश में स्वस्थ जीवन को बढ़ावा मिलता है. जन औषधि केंद्र के संचालक राकेश कुमार ने कहा कि कम समय में इस केंद्र ने लोगों के बीच अपनी व्यापक पहुंच बनायी है. बेहतर सेवा प्रदान करना प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना का लक्ष्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है