मुंगेर
कोतवाली थाना क्षेत्र के नीलम रोड पानी टंकी के समीप बुधवार की दोपहर आपसी विवाद में दो गोतिया एक ही परिवार की तीन महिला सहित चार लोग घायल हो गये. जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.घायल नीलम रोड पानी टंकी समीप निवासी स्व. मो जब्बार के पुत्र मो राजा ने बताया कि उसका गोतिया मो सज्जु और उसका पुत्र हमेशा उनलोगों को किसी से बात करने पर मना करता है और कहता है कि उससे मेरी लड़ाई है तो तुमलोग भी बात मत करो. इसी बात को लेकर मंगलवार की शाम भी उनलोगों झगड़ा किया. हलांकि आसपास के लोगों और पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ, लेकिन इसके बाद उनलोगों ने फोन पर गाली देना शुरू कर दिया. जिसे लेकर जब वह बुधवार को समझाने गया तो मो. सज्जु, मो छोटू, मो चांद, मो गुलशेर, मो गुल्लू आदि ने उसे बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया. वहीं जब उसकी पुत्री 17 वर्षीय आशिकाना परवीन, परिजन कश्मीरी खातून और आशा खातून पहुंची तो उनलोगों ने उसे भी बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया. जिसके बाद सभी इलाज के लिये अस्पताल पहुंचे.
बाइक से गिरकर युवक घायल
मुंगेर – बासुदेवपुर थाना क्षेत्र के चंडिका स्थान रोड में बुधवार की दोपहर बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होने से एक 28 वर्षीय युवक गिरकर घायल हो गया. बताया गया कि खगड़िया मुख्य बाजार निवासी राधे साव का पुत्र सनम कुमार बुधवार को कुछ काम से खगड़िया से मुंगेर आया था. जहां से चंडिका स्थान रोड होकर वह मुंगेर बाजार ही ओर जा रहा था. इसी दौरान सड़क पर कुत्ता आ जाने के कारण उसका संतुलन बाइक से हट गया और बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिससे सनम कुमार के हाथ और पैर में चोट आयी. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से वह सदर अस्पताल पहुंचा. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

