10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमशेदपुर से हथियार खरीदने आया दो सप्लायर सहित चार गिरफ्तार, एक पिस्टल व 50 कारतूस बरामद

सहयोगियों के साथ हथियार व कारतूस की खरीद-बिक्री कर रहा है.

पुलिस ने स्कॉर्पियों व 32 हजार रुपये किया जब्त

मुंगेर

कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मिर्जापुर मुहल्ले में मंगलवार की देर शाम मुंगेर पुलिस ने दो खरीदार एवं दो सप्लायर को गिरफ्तार किया. जिसके पास से एक पिस्टल एवं 50 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. जबकि एक स्कॉर्पियों वाहन, चार मोबाइल एवं 32 हजार 480 रुपये भी जब्त किया गया. गिरफ्तार खरीदार झारखंड के जमशेदपुर के उलड़ी थाना क्षेत्र के रामकृष्णा कॉलोनी मानगों का रहने वाला है. जबकि सप्लायर धरहरा एवं मुंगेर शहर का रहने वाला है.

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि सूचना मिली थी कि कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बस्ती के बम पुलिस गली के पास पुरानीगंज निवासी अशोक साह के पुत्र राजु कुमार अपने सहयोगियों के साथ हथियार व कारतूस की खरीद-बिक्री कर रहा है. कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप सहित एसटीएफ एवं पुलिस जवानों ने जब छापेमारी की तो देखा कि एक काला रंग का स्कॉर्पियों वाहन के पास दो व्यक्ति खड़ा है, जबकि कुछ लोग वाहन में बैठा हुआ था. पुलिस को आते देख दो व्यक्ति मोटर साइकिल पर सवार होकर भाग निकला. तब तक पुलिस ने स्कॉर्पियों वाहन को घेर लिया था. जब वाहन में बैठे लोगों की तालाशी ली गयी तो एक युवक के कमर से एक पिस्टल एवं वाहन के डेस बोर्ड से 50 जिंदा कारतूस बरामद हुआ. साथ ही 32 हजार 480 रुपये उनलोगों के पास से जब्त किया गया. एसपी ने बताया कि पिस्टल व कारतूस मिलने पर वाहन में बैठे चारों लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें झारखंड के जमशेदपुर जिला के उलड़ी थाना क्षेत्र के रामकृष्णा कॉलोनी मानगो निवासी जितेन नामता के पुत्र आकाश नामता, मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी राजीव लोचन सिंह का पुत्र गौरव कुमार उर्फ राजा सिंह, विवेकानंद सिंह का पुत्र रामलखन सिंह उर्फ पत्थर सिंह एवं कासिम बाजार थाना क्षेत्र के पुरानीगंज निवासी अशोक साह के पुत्र राजु कुमार शामिल है. एसपी ने बताया कि आकाश व गौरव हथियार खरीदने आया था. रामलखन लाइजनर था. जबकि राजू व दो अन्य सप्लायर था. जो दो सप्लायर भागने में सफल रहा, उसकी शिनाख्त हो चुकी है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

गौरव के साथ हथियार खरीदने पहुंचा था आकाश

बताया जाता है कि गौरव कुमार उर्फ राजा सिंह के पिता राजीव लोचन सिंह बीएसएफ में थे और सेवानिवृति के बाद जमेशपुर मानगों में बस गये थे. गौरव भी पिता के साथ मानगो में रहता है. आकाश नामता उसका दोस्त था. जो गौरव के साथ उसी के स्कॉर्पियों वाहन से हथियार खरीदने के लिए पहले गौरव के साथ घरहरा गया. जहां से गौरव अपने रिश्तेदार रामलखन सिंह के साथ हथियार खरीदने के लिए मुंगेर पहुंचा था. गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि 30 हजार में एक पिस्टल व 50 कारतूस की डील हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel