सरकार के अधिकृत कोच और चयनित बच्चे फुटबॉल का प्रशिक्षण लेने पहुंचे मुंगेर
मुंगेर
मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. विभिन्न जिलों में खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के लिए एकलव्य खेल प्रशिक्षण केंद्र खोला जा रहा है. जिसके तहत मुंगेर के सदर प्रखंड के शीतलपुर गांव में एकलव्य आवासीय फुटबॉल सेंटर खोला गया है. जिसका शुभारंभ सोमवार को जिलाधिकारी निखिल धनराज करेंगे. इसके लिए सरकार के अधिकृत कोच व सभी चयनित बच्चे आवासीय सेंटर पहुंच चुके हैं.
बताया जाता है कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा एकलव्य आवासीय फुटबॉल सेंटर मुंगेर में खोला गया है. सदर प्रखंड के शीतलपुर में यह सेंटर संचालित होगा. जहां उनके रहने व खाने की व्यवस्था की गयी है. जबकि पास के बाल्मीकि मैदान में उनको प्रशिक्षण दिया जायेगा. सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए पूर्व में ही ट्रायल हुआ था. जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों के 24 खिलाड़ियों का चयन किया गया. ये सभी बच्चे 17 वर्ष के नीचे उम्र प्रतिभाशाली बच्चे हैं. यहां इनको मुफ्त में रहने, खाने और ट्रेनिंग की सुविधा दिया जायेगा. जिसका लक्ष्य उन्हें राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनाना है. इन बच्चों को एनआईएस कोच द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा. जिसके लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा एनआइएस कोच शत्रुघ्न सिंह को अधिकृत किया गया है.कहते हैं जिला खेल पदाधिकारी
जिला खेल पदाधिकारी कमल कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी निखिल धनराज सोमवार को इस एकलव्य आवासीय फुटबाॅल सेंटर का उद्घाटन करेंगे. यहां प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी 24 बच्चे और अधिकृत कोच पहुंच चुके हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

