संग्रामपुर ———————— नगर पंचायत संग्रामपुर में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप और डेंगू-मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियों से निजात दिलाने के लिए नप प्रशासन ने फॉगिंग कराना आरंभ कर दिया है. बुधवार को कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर सिंह के नेतृत्व में नगर क्षेत्र के सभी वार्डों, मुख्य चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर फॉगिंग मशीन के माध्यम से छिड़काव कराया गया. इस अभियान की शुरुआत संग्रामपुर बाजार से हुई. स्थानीय लोगों ने बताया कि लंबे समय से मच्छरों की समस्या से परेशान थे, अब फॉगिंग होने से राहत की उम्मीद जगी है. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत के सभी वार्डों में फॉगिंग कार्य चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा. ताकि मच्छर जनित रोगों से लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. उन्होंने आमजन से अपील की कि वे घरों और आसपास की स्वच्छता बनाए रखें, जिससे बीमारियों से बचाव हो सके. मौके पर स्वच्छता पदाधिकारी जयप्रकाश, स्वच्छता पर्यवेक्षक गणेश कुमार, गौतम कुमार सहित कर्मी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे. विदित हो कि पिछले एक वर्ष से नगर पंचायत में फॉगिंग कार्य बंद था, जिससे मच्छरों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही थी. स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं नगरवासियों ने इस समस्या को गंभीरता से उठाते हुए कार्यपालक पदाधिकारी से फॉगिंग कराने की मांग की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

