Flyover in Bihar: बिहार के मुंगेर में नया रामनगर थाना से सफियाबाद रेलवे ट्रैक तक बन रहे फ्लाईओवर के निर्माण कार्य में नई गति आई है. जीरो माइल तेलिया तालाब के निकट दो विशेष क्रेन की मदद से पिलर पर दो गर्डर स्थापित किए गए हैं. गर्डर स्थापित करने के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए करीब दो घंटे तक सड़क के चारों ओर घेरा बनाया गया. इस मौके पर एनएचएआई के अधिकारी और कार्यपालक अभियंता भी मौके पर मौजूद रहे.
नीचे चल सकेंगे पैदल यात्री
मिली जानकारी के अनुसार यह फ्लाईओवर मुंगेर-मिर्जा चौकी के बीच फोर लेन परियोजना का हिस्सा है. इसका निर्माण कार्य भागलपुर जिले के जीरो माइल की तर्ज पर किया जा रहा है. फ्लाईओवर का निर्माण होने के बाद इसके ऊपर से वाहनों का आवागमन होगा जबकि इसके नीचे पैदल यात्री चल सकेंगे. इस फ्लाईओवर के दोनों तरफ सड़क का निर्माण भी किया जाएगा.
यहां बन रहा फ्लाईओवर
फोरलेन सड़क के लिए आवंटित राशि से ही इस फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है. इसके लिए अलग से राशि का प्रावधान नहीं है. फ्लाईओवर रामनगर थाना के पास से शुरू होकर तेलिया तालाब के आगे मिल्कीचक के मिकट समाप्त होगा. फ्लाईओवर निर्माण के दौरान तेलियातालाब में वाहनों की आवाजाही बाधित नहीं हो, इसे ध्यान में रखते हुए डायवर्सन बनाया गया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
तीन महीने से थम गया था निर्माण कार्य
बता दें कि गत तीन महीने से गंगा के बढ़े जलस्तर के कारण इसका निर्माण कार्य थम गया था. अब जलस्तर में कमी आने के बाद फिर से काम शुरू किया गया है. अभी स्थापित किए गए दो गर्डर के अलावा इसमें अब 10 और गर्डर लगाए जाने हैं. इस निर्माण कार्य के साथ-साथ सड़क चौड़ीकरण का काम भी चल रहा है, जिससे आसपास के लोगों को फ्लाईओवर तक पहुंचने में सुविधा होगी.
इसे भी पढ़ें: रांची से बिहार के इन स्टेशनों के लिए चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें, त्योहारी सीजन में सफर होगा आसान

