21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची से बिहार के इन स्टेशनों के लिए चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें, त्योहारी सीजन में सफर होगा आसान

Bihar Train News: त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. इसकी जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी.

Bihar Train News: त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. मिली जानकारी के अनुसार रांची-जयनगर रूट पर चलने वाली स्पेशल ट्रेन (08105/08106) 18 अक्टूबर से 1 नवंबर तक हर शनिवार को रांची से चलेगी. वहीं, वापसी में यह ट्रेन 19 अक्टूबर से 2 नवंबर तक हर रविवार को जयनगर से रवाना होगी. इस ट्रेन में एसी सेकेंड क्लास का 1, एसी थर्ड क्लास के 3, स्लीपर क्लास के 10 और जनरल क्लास के 2 कोच रहेंगे. इसकी जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी.

रांची से रात 21:25 बजे रवाना होगी ट्रेन

रांची से यह ट्रेन रात 21:25 बजे रवाना होकर अगले दिन 15:15 बजे जयनगर पहुंच जाएगी. इसके बाद वापसी में जयनगर से 16:45 बजे चलकर अगले दिन सुबह 9:15 बजे रांची पहुंच जाएगी.

27 सितंबर से 1 नवंबर तक चलेगी ट्रेन

वहीं, रांची-कामाख्या रूट पर स्पेशल ट्रेन (08621/08622) का संचालन 27 सितंबर से 1 नवंबर तक हर शनिवार को रांची से होगा. जबकि वापसी में यह 29 सितंबर से 3 नवंबर तक हर सोमवार को कामाख्या से दौड़ेगी. इस ट्रेन में एसी फर्स्ट क्लास का 1, एसी सेकेंड क्लास का 1, एसी थर्ड क्लास के 6, स्लीपर क्लास के 4 और जनरल क्लास के कुल 5 कोच होंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बिहार होते हुए गंतव्य तक पहुंचेगी ट्रेन

रांची से यह ट्रेन रात 20:10 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 23:00 बजे कामाख्या पहुंच जाएगी. जबकि वापसी में कामाख्या से रात 02:00 बजे चलकर अगले दिन सुबह 04:00 बजे रांची पहुंच जाएगी. दोनों ट्रेनें बोकारो, धनबाद, जमुई के झाझा, किउल और बरौनी होते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगी.

इसे भी पढ़ें: भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में चख सकेंगे पूरे देश के व्यंजन का स्वाद, नौकायन का भी ले सकेंगे आनंद

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel