20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाढ़ सहायता राशि से वंचित पीड़ितों ने तीन घंटे तक सड़क मार्ग को किया जाम

बाढ़ सहायता राशि से वंचित बाढ़ पीड़ितों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है.

जमालपुर. बाढ़ सहायता राशि से वंचित बाढ़ पीड़ितों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. रविवार को बाढ़ सहायता राशि वितरण प्रक्रिया से क्षुब्ध होकर बाढ़ पीड़ितों ने सिंघिया पंचायत के जगदंबापुर फरदा के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 80 को लगभग तीन घंटे तक जाम कर दिया. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी और परिचालन ठप हाे गया. जाम कर रहे सिंघिया पंचायत के बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि पिछले 14 सितंबर को भी उन लोगों ने सड़क जाम किया था. तब सीओ राकेश कुमार और राजस्व अधिकारी उज्जवल चौबे ने आश्वासन दिया था कि सभी बाढ़ पीड़ितों को सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी. परंतु एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद अबतक राशि का भुगतान नहीं किया गया है. पीड़ितों ने कहा कि अधिकारियों की मनमानी नहीं चलेगी. पीड़ितों का कहना है कि सक्षम पदाधिकारी ने क्षेत्र भ्रमण कर बाढ़ पीड़ितों की स्थिति का आकलन किया था और पीड़ितों की जो सूची बनायी गयी थी, उनमें से आधे पीड़ितों को सहायता राशि नहीं मिल पाई है. इधर जाम की सूचना पर राजस्व अधिकारी उज्जवल चौबे और सफियाबाद थानाध्यक्ष अमरेश कुमार जामस्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. जाम लगभग 11 बजे से दो बजे तक लगी रही. मौके पर पहुंचे राजद नेता राजेश रमन उर्फ राजू यादव ने कहा कि इस संबंध में जमालपुर के सीओ से बात की थी. उन्होंने कहा था कि अब किसी को बाढ़ राहत का मुआवजा नहीं दिया जाएगा. जिसके विरोध में पीड़ितों ने सड़क जाम किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel