बरियारपुर. बाढ़ अब समाप्ति की ओर है. बावजूद बाढ़ पीड़ितों की परेशानी कम नहीं हो रही है. बाढ़ पीड़ितों को अबतक सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि का भुगतान नहीं किया गया है. जिसके विरोध में मंगलवार को बाढ़ पीड़ितों ने बरियारपुर-मुंगेर एनएच-80 को जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सड़क जाम से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई और यात्री परेशान रहे. बाढ़ पीड़ित अशिया देवी, डोमनी देवी, संगीता देवी, झामो देवी, रामू मांझी, कारू कुमार सहित अन्य ने बताया कि बाढ़ राहत सहायता सूची बनाने में धांधली की गई है और सामग्री वितरण में भेदभाव बरता गया है. विजयनगर में बाढ़ पीड़ित परिवारों को बाढ़ राहत सहायता राशि तो दूर पॉलिथीन तक नहीं दिया गया. जबकि अभी भी हमलोगों के घरों में बाढ़ का पानी फंसा हुआ है. बावजूद प्रशासनिक स्तर पर किसी प्रकार का लाभ नहीं मिला. अंचल कार्यालय का चक्कर लगाते-लगाते थक चुके हैं, लेकिन हमलोगों की समस्याओं को नहीं सुना जा रहा है. मजबूर होकर सड़क जाम करना पड़ा. बाढ़ पीड़ितों ने लगभग पांच घंटे तक सड़क जाम किया. लेकिन कोई भी पदाधिकारी उनकी सुध लेने तक नहीं पहुंचे. पांच घंटे बाद इटहरी पंचायत के मुखिया श्वेता कुमारी के पति जामस्थल पर पहुंचे और आश्वासन दिया कि प्रशासन द्वारा अगर तीन दिनों के अंदर पॉलिथीन उपलब्ध कराया जाता है तो ठीक है. नहीं तो दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के बाद मैं अपनी तरफ से सभी को पॉलिथीन दूंगा. इस आश्वासन के बाद बाढ़ पीड़ितों ने सड़क जाम हटाया. जिसके बाद धीरे-धीरे वाहनों का परिचालन संभव हो पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

