जेल प्रशासन ने नये कपड़े व पूजन सामग्री छठव्रतियों को कराया उपलब्ध
मुंगेर
लोक आस्था का महापर्व छठ नहाय-खाय (कद्दू-भात) के साथ शनिवार से ही प्रारंभ हो गया है. महापर्व छठ को लेकर पूरा जिला छठमय हो गया है. वहीं मंडल कारा मुंगेर भी छठमय हो गया है. यहां पांच महिलाएं छठव्रत कर रही हैं. जिन्हें कारा प्रशासन की ओर से नये वस्त्र के साथ ही पूजन सामग्री सहित अन्य सामग्री उपलब्ध कराया है. मंडल कारा मुंगेर में छठ मैया की गीत गूंज रही है. बंदी प्रमिला कोड़ा, रूबी देवी, शकुनी देवी, कुमकुम देवी व रेखा देवी इस बार छठ महाव्रत कर रहीं हैं. रविवार को छठव्रतियों को खरना की सामग्री जेल अधीक्षक किरण निधि, जेल उपाधीक्षक सुबोध कुमार सुमन ने उपलब्घ कराया. खरना का प्रसाद छठव्रतियों के सेवन उपरांत जेल में भी वितरित किया गया. जबकि फल व पकवान बनाने की सामग्री, नए वस्त्र भी इनको उपलब्ध कराया गया. जेल प्रशासन की ओर से अस्ताचलगामी व उदयाचल सूर्य को अर्घ देने के लिए परिसर में ही छोटे से हाॅज का निर्माण कराया गया है. इसे आकर्षक ढंग से रंग-रोगन के साथ सजाया गया है.
कहते हैं अधिकारी
जेल अधीक्षक किरण निधि ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ मंडल कारा में धूमधाम व श्रद्धा-भाव के साथ मनाया जा रहा है. सभी बंदी छठ व्रतियों को कपड़ा व पूजन सामग्री मुहैया करा दिया गया है. उनका पूरा ध्यान रखा जा रहा है, ताकि पूजन में कोई परेशानी उन्हें नहीं हो.
गंगा पार से छठ पूजन सामग्री खरीदने नाव से आये लोग
मुंगेर. महापर्व छठ को लेकर रविवार को पूजन सामग्री खरीदने के लिए बड़ी संख्या में गंगा पार से लोग नाव की सवारी कर जिला मुख्यालय पहुंचे. जिसमें महिलाओं खास कर छठव्रती महिलाओं की संख्या अधिक थीं. बताया जाता है कि गंगा पास सीताचरन से लोग बड़ी संख्या में फल व पूजन सामग्री खरीदने के लिए जिला बाजार पहुंची. केला, सेब, नारंगी, नारियल सहित अन्य तरह के फल की खरीदारी की. जबकि पूजन सामग्री के साथ ही नये वस्त्र भी खरीदे. जिसके बाद सभी बबुआ घाट पहुंचे और वहां से नाव पर बैठ कर सीताचरण गांव के लिए रवाना हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

