Bihar News: बिहार में मुंगेर जिला के धरहरा थाना क्षेत्र के सारोबाग पंचायत के चौधरी टोला निवासी सुशील चौधरी के 45 वर्षीय पुत्र मनोज चौधरी की गुरुवार को भलार स्थित नदी में डूबने से दुखद निधन हो गया. यह घटना मंगर जिले में स्थानीय लोगों के बीच गहरी संवेदना पैदा कर गई.
मछली पकड़ते समय हादसा
जानकारी के अनुसार मनोज चौधरी अपने पड़ोसियों के तीन-चार साथियों के साथ मछली पकड़ने के औजार लेकर भलार में नदी के पास पहुंचे थे. सभी साथी अलग-अलग स्थानों पर मछली पकड़ने में व्यस्त थे. इसी दौरान मनोज गहरे पानी में डूब गया. साथी मछुआरों ने जब उसे नहीं देखा, तो उन्होंने खोजबीन शुरू की. काफी समय की तलाश के बाद मनोज को मृत अवस्था में नदी से बाहर निकाला गया.
थाना प्रशासन ने घटनास्थल संभाला
घटना की सूचना मिलते ही धरहरा थाना प्रभारी बंटी कुमारी और उनकी टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था.
परिवार में शोक और हाहाकार
मनोज के पीछे पत्नी, दो पुत्र और तीन पुत्रियां हैं. परिवारजन रो-रो कर बेहाल हैं. स्थानीय लोग भी इस घटना से स्तब्ध हैं और प्रशासन से हादसों की रोकथाम के लिए सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे हैं. मृतक के परिवार ने पुलिस से घटना की निष्पक्ष जांच और आर्थिक सहायता की अपील की है.
पोस्टमार्टम और आगे की कार्रवाई
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है. मुंगेर में इस दुखद घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल व्याप्त है और लोग परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं.
Also Read: बिहार में लव अफेयर बना जानलेवा, चार दिनों से लापता शादीशुदा महिला का शव सूटकेस से बरामद

