13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहले मतदान फिर जलपान के नारे से मतदाताओं को मतदान के प्रति किया जागरूक

बीइओ ने मतदाताओं से आह्वान किया कि बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लें

विधानसभा चुनाव से पूर्व तारापुर एवं संग्रामपुर में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली तारापुर/ संग्रामपुर ———————————– विधानसभा चुनाव से पूर्व आम मतदाताओं को जागरूक करने के लिए तारापुर एवं संग्रामपुर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई. रैली में छात्र-छात्राओं ने पहले मतदान फिर जलपान का नारा लगाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया और दूसरों को भी मतदान करने की अपील की. तारापुर : बिहार विधानसभा आम चुनाव को लेकर मतदाता को जागरूक करने के उद्देश्य से तारापुर के द्वादश स्तरीय आदर्श उच्च विद्यालय परिसर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई. रैली को बीइओ कुमारी कंचनलता एवं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य आनंद रोशन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में शामिल छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हाथों में तख्तियां लेकर शहीद स्मारक चौक होते हुए प्रखंड परिसर स्थित गांधी प्रतिमा की परिक्रमा करते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंची. जहां बताया गया कि मतदान हमारा अधिकार है, मतदान करके ही हम सही और सच्चे प्रतिनिधि का चयन करते हैं, 18 वर्ष उम्र पूर्ण होने के साथ ही हमें मतदान करना है, पहले मतदान फिर जालपान. रैली पुनः मुख्य बाजार होते हुए विद्यालय परिसर पहुंचकर समाप्त हुई. वहीं बीइओ ने मतदाताओं से आह्वान किया कि बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लें और नई सरकार बनाने में अपनी अहम भूमिका निभायें. मौके पर लिपिक अभिलाष यादव, कुमारी ममता, कुमारी वंदना कुमारी, विनीता कुमारी, दिनेश महतो, मौसम कुमार, शुभ्रा सलोनी, लक्ष्मी पायल, अंजनी भारती, दीपक कुमार उपस्थित थे. संग्रामपुर : मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एसबीआरटी 2 कन्या उच्च विद्यालय, संग्रामपुर की छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी दीपरश्मि ने छात्राओं को लोकतंत्र के इस महापर्व में शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई. उन्होंने कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. इसलिए स्वयं मतदान करें और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें. इसके उपरांत विद्यालय परिसर से साइकिल रैली निकाली गई. जिसका नेतृत्व विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक निरंजन प्रसाद सिंह ने किया. रैली विद्यालय से निकल कर मुख्य बाजार, अंबेडकर चौक होते हुए पुनः विद्यालय परिसर आकर समाप्त हुई. इस दौरान छात्राओं ने मतदान हमारा अधिकार है, पहले मतदान, फिर जलपान, हर वोट जरूरी है… के नारे लगाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया. मौके पर शिक्षक रंजीत कुमार, अनुज कुमार सिंह, कुमार शुभम, प्रकाश कुमार मंडल, प्रणव कुमार, आशुतोष मिश्रा, अभिरमण कुमार, सतेन्द्र, शिक्षिखा, कल्याणी शर्मा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel