मुंगेर . एक ओर विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस की सक्रियता सड़कों पर बढ़ायी गयी है, वहीं दूसरी ओर बेखौफ अपराधी छिनतई जैसी घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहा है. बुधवार की रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नंदलालपुर गांव के समीप एनएच-333बी पर अपराधियों ने हथियार के बल पर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से एक लाख रूपया की छिनतई की. बताया जाता है कि भारत फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड जमालपुर शाखा के एजेंट भागलपुर जिले के सुलतानगंज निवासी कुंदन कुमार गोस्वामी बुधवार की देर रात मोटर साइकिल से ग्राहकों से कलेक्शन कर जमालपुर लौट रहा था. जब वह एनएच-333बी पर नंदलालपुर गांव के समीप पहुंचा कि अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर उसे रोका और पिस्तौल की नोंक पर उससे रूपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गया. छिनतई के शिकार एजेंट रात में ही मुफस्सिल थाना पहुंचा और लिखित शिकायत थाने में की. उसने कहा कि बैग में ग्राहकों से कलेक्शन के एक लाख रूपया था. मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

