28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरवाजे पर सोया था वृद्ध, जमीन धंसने से बाढ़ के पानी में गिरा, मौत

जमीन धंसने से बाढ़ के पानी में गिरा, मौत

मुंगेर

सदर प्रखंड के गंगा पार कुतलुपुर पंचायत के जमीनडिगरी गांव में गुरुवार की रात घर के बाहर सो रहे 69 वर्षीय वृद्ध रणवीर सिंह की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गयी. शुक्रवार की सुबह परिजनों ने खोजबीन किया तो पानी के अंदर से शव को बाहर निकाला. मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.

बताया जाता है कि जमीनडिगरी गांव में बाढ़ का पानी घूस गया है. घरों में पानी घुसने के कारण वृद्ध रणवीर का पूरा परिवार छत पर सोने चला गया. लेकिन वृद्ध घर बार नाद के ऊपर ईंट लगा कर उस पर खटिया रख कर सो गया. जिस समय वह सोने गया उस समय घर के बाहर 1 से 2 फीट पानी था. लेकिन देर रात जलस्तर में वृद्ध हुई और नीचे से मिट्टी धिसने के कारण नाद का वाइलेंस बिगड़ गया और वृद्ध खटिया सहित पानी में गिर गया. जिसके बाद वह पानी के नीचे ही दबा रह गया और दम घुटने से उसकी मौत हो गयी. शुक्रवार की सुबह लगभग 4 बजे रमेश कुमार जब छत से नीचे उतरा तो खटिया पलटा हुआ देखा. उसे संदेह हुआ और अन्य ग्रामीणों के सहयोग से पानी के अंदर से वृद्ध के शव को बाहर निकाला. सूचना पर मुफस्सिल थाना पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें