Bihar News: बिहार में मुंगेर जिले के बरियापुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में मंगलवार रात एक हैरान करने वाली घटना सामने आई. शराब के नशे में बेटे ने अपने पिता विंदेश मंडल उर्फ कालू मंडल और छोटे भाई लालू कुमार से मारपीट शुरू कर दी. बेटे के हाथ में चाकू देखकर पिता ने उसे छीन लिया और उसकी ही पेट में वार कर दिया. गंभीर रूप से घायल नीतीश कुमार इलाज के दौरान मौत हो गई.
पुलिस को खुद सरेंडर किया पिता
घटना के बाद विंदेश मंडल सीधे थाने पहुंचा और अपने किए की जानकारी दी. बरियापुर थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने बताया कि पिता को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आसपास के क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है.
पारिवारिक विवाद और शराब का तांडव
परिवार के अनुसार, मृतक नीतीश कुमार शराब के नशे में घर आया और पिता व छोटे भाई से झगड़ा करने लगा. पिता ने अपने बेटे के साथ मारपीट का विरोध किया, लेकिन नीतीश ने चाकू निकालकर हमला किया. अपने ऊपर होने वाले हमले से बचने के लिए पिता ने चाकू छीनकर वार किया, जिससे बेटे की जान चली गई.
गांव में फैला भय और प्रशासन की सक्रियता
घटना के बाद बहादुरपुर गांव में हड़कंप मच गया. लोग भय और सदमे में हैं. पुलिस ने पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और घटना की जांच शुरू कर दी है. प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि यह विवाद शराब और पारिवारिक तनाव के कारण हुआ.
आगे की कार्रवाई
पुलिस ने विंदेश मंडल को गिरफ्तार कर लिया है और घटनास्थल से सबूत जुटाए जा रहे हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अंतिम रिपोर्ट तैयार की जाएगी. पुलिस ने बताया कि परिवारिक विवाद और शराब के कारण उत्पन्न हिंसा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.
Also Read: पटना के बाढ़ में बीए की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, मां के सोते ही बेटी ने उठाया खौफनाक कदम

