संग्रामपुर. प्रखंड के चंदनिया गांव में बुधवार को कृषि विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में किसानों को ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए जागरूक किया गया. मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान मुकेश कुमार, कृषि अभियंत्रण इंजीनियर अशोक कुमार, आत्मा के पवन कुमार, एटीएम सुखवीर सिंह, बीएचओ निरंजन कुमार, कृषि समन्वयक पंकज कुमार मौजूद थे. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी दीप रश्मि ने कहा कि रासायनिक उर्वरकों के अंधाधुंध प्रयोग से लोगों में गंभीर बीमारियां बढ़ रही है. इसे देखते हुए किसानों को ऑर्गेनिक खेती को अपनाना होगा. उन्होंने बताया कि ऑर्गेनिक खेती न केवल पर्यावरण संरक्षण में मददगार है. बल्कि इससे उपज भी गुणवत्तापूर्ण होती है. उन्होंने लक्ष्मीपुर में निक्को ऑर्गेनिक के तहत जापानी तकनीक से हो रही खेती का निरीक्षण किया और किसानों को उचित परामर्श दिया. उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार किसानों को ऑर्गेनिक खेती से जोड़ने के लिए कई योजनाएं चला रही है. इसका किसान लाभ लें. उन्होंने घोषणा की कि आगामी 22 अगस्त को किसान भवन, संग्रामपुर में किसान गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. इसमें ऑर्गेनिक खेती से संबंधित योजनाओं और तकनीक की जानकारी दी जाएगी. मौके पर किसान विपिन बिहारी सिंह, अवधेश सिंह, राज किशोर सिंह, शशि प्रकाश चौहान, किराणी मंडल, राजेन्द्र सिंह, विजय सिंह सहित दर्जनों किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

