बरियारपुर प्रखंड के 11 पंचायतों के किसानों को मसूर, मटर, गेहूं एवं चना का बीज प्रत्यक्षण एवं अनुदानित दर पर किसानों को दिया जा रहा है. लेकिन किसानों के लिए समस्या यह है कि सभी बीजों का वितरण एक ही डीलर के द्वारा पड़िया पंचायत के सोती पुल समीप किया जा रहा है. जिससे किसानों की परेशानी बढ़ गई है. किसान बताते हैं कि एक ही डीलर द्वारा 11 पंचायतों के किसानों को एक ही जगह पर बीज वितरण किए जाने से अधिक संख्या में किसान पहुंच रहे हैं. जिसके कारण किसानों को बीज प्राप्त करने में परेशानी हो रही है. खासकर महिला किसानों को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है और दिनभर इंतजार करने के बाद बिना बीज लिए वापस लौटना पड़ता है. गंगा पार के दो पंचायत हरिणमार एवं झौवाबहियार के किसानों को नाव से बरियारपुर आकर बीज लेने के लिए आना पड़ता है. ऐसे में गंगा पार के किसानों को बीज लेने के लिए अत्यधिक खर्च करना पड़ता है और अत्यधिक भीड़ के कारण बीज भी उपलब्ध नहीं होता है. ऐसे में किसानों को आर्थिक नुकसान के साथ शारीरिक रूप से भी परेशानी हो रही है. इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजलक्ष्मी ने बताया कि किसने की इस समस्या से वरीय अधिकारियों को अवगत कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

