13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसानों को नहीं मिल रहा मजदूर, धान कटनी प्रभावित

डीएसओ आनंद प्रकाश की उपस्थिति में किसान श्याम सुंदर पासवान के 50 स्क्वायर मीटर खेत में लगे हाइब्रिड धान की फसल की क्रॉप कटिंग कराई गई.

रतनपुर मौजा में धान की खेत में फसल की हुई क्रॉप कटिंग

संग्रामपुर

संग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र में धान कटनी का कार्य प्रारंभ हो गया है. लेकिन इस बार किसानों के सामने कई चुनौतियां खड़ी हो गई है. खासकर धान कटनी को लेकर मजदूर नहीं मिल रहे हैं. जिसके कारण धान कटाई का कार्य काफी मंथर गति से चल रहा है. किसानों का कहना है कि मजदूर के अभाव में मशीन का उपयोग करना मजबूरी हो गया है.

किसानों की मानें तो मजदूर मिलना मुश्किल हो गया है और खेती-किसानी का काम प्रभावित हो रहा है. हाल के दिनों में एक सप्ताह तक हुई बारिश ने धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया. किसानों के अनुसार पहले जहां एक बीघा में लगभग 70 मन धान की पैदावार होती थी. वहीं इस बार उपज घटकर करीब 50 मन रह गई है. कम उपज और बाजार में दाम न मिलने से किसान आर्थिक दबाव में हैं.

50 मीटर क्षेत्रफल खेत में 28.310 किलोग्राम हुई धान की उपज

बरियारपुर : प्रखंड के पासीचक रतनपुर मौजा में धान की खेत में फसल की क्रॉप कटिंग की गई. डीएसओ आनंद प्रकाश की उपस्थिति में किसान श्याम सुंदर पासवान के 50 स्क्वायर मीटर खेत में लगे हाइब्रिड धान की फसल की क्रॉप कटिंग कराई गई. कटिंग के उपरांत 28 किलो 310 ग्राम धान की उपज प्राप्त हुई. मौके पर एएसओ कंचन, हरी विक्रम, किसान सलाहकार राजीव कुमार सहित किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel