11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

28 नवंबर से 12 दिसंबर तक चलेगा परिवार नियोजना सेवा पखवाड़ा

अपहर्ताओं के चंगुल से छूट कर घर पहुंचा युवक, पुलिस कर रही जांच

– 1,140 महिला बंध्याकरण और 105 पुरुष नसबंदी जिला का लक्ष्य मुंगेर ———————— परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत जिले में 21 नवंबर से ही परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा आरंभ हो चुका है. जिसके तहत 27 नवंबर तक दंपत्ति संपर्क सप्ताह चलाया जा रहा है. जिसके बाद 28 नवंबर से 12 दिसंबर तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा चलाया जायेगा. जिसके लिये जिले को कुल 1,140 महिला बंध्यारकण तथा 105 पुरुष नसबंदी का लक्ष्य मिला है. जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक फैजान आलम अशरफी ने बताया कि जिले में 21 से 27 नवंबर तक परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत दंपत्ति संपर्क सप्ताह चलाया जा रहा है. जिसके लिये सारथी रथ के माध्यम से लाभुकों को जागरूक किया जा रहा है. जबकि आशा द्वारा योग्य दंपत्तियों को परिवार नियोजन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम के चार इंडिकेटर पर मुंगेर जिला लगातार पहले स्थान पर है. जिसमें एफपीएलएमआईएस के तहत सबकुटेनियस में 95 प्रतिशत, अंतरा में 1.8 प्रतिशत, पीपीआईयूसीडी में 41 प्रतिशत तथा स्टेलाइजेशन में 18 प्रतिशत की उपलब्धि के साथ मुंगेर जिला राज्य में पहले स्थान पर है. जिला सामुदायिक उत्प्रेरक निखिल राज ने बताया कि परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा के तहत जिले को कुल 1,140 महिला बंध्याकरण और 105 पुरुष नसबंदी का लक्ष्य मिला है. जिसके लिये 28 नवंबर से 12 दिसंबर तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर चलाया जायेगा. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारी की गयी है. उन्होंने बताया कि इस पखवाड़े का थीम स्वस्थ्य एवं खुशहाल परिवार, पुरुष सहभागिता से ही होगा सपना साकार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel