10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हॉस्टल मेंं छात्र की संदिग्ध मौत पर परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, किया हंगामा

गामा कर रहे परिजन और ग्रामीण विद्यालय प्रबंधन पर हत्या का आराोप लगते हुये विद्यालय व हॉस्टल में लगे सीसीटीवी फुटेज देखने की मांग भी कर रहे थे.

-प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई के आश्वासन पर शांत हुये परिजन

हवेली खड़गपुर

नगर के कंटिया बाजार स्थित संत टेरेसा सेमिनरी आवासीय विद्यालय में बुधवार को छात्रावास में रह रहे 9 वर्षीय छात्र साहिल की संदिग्ध स्थिति में मौत को लेकर जहां विद्यालय प्रबंधन इसे आत्महत्या बता रहे हैं. वहीं परिजन इसे हत्या बता रहे है. इस बीच गुरुवार की सुबह छात्र साहिल कुमार के परिजन और ग्रामीणों ने विद्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान परिजन और ग्रामीणों ने विद्यालय के शिक्षक पर साहिल का गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते र हे. हलांकि इसे लेकर विद्यालय प्रबंधन इनकार करती रही, लेकिन हंगामे के बीच इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले में प्राथमिक दर्ज कर जांच के बाद दोषी पर कार्रवाई करने का आश्वास दिया गया. आश्वासन के बाद परिजन शांत हुये.

हंगामा कर रहे परिजन और ग्रामीण विद्यालय प्रबंधन पर हत्या का आराोप लगते हुये विद्यालय व हॉस्टल में लगे सीसीटीवी फुटेज देखने की मांग भी कर रहे थे. इधर परिजन और ग्रामीणों के हंगामा की सूचना पर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा के साथ गंगटा थानाध्यक्ष राहुल कुमार और शामपुर के एएसआई कुंदन कुमार सहित तीनों थाना की दो दर्जन से अधिक पुलिस पहुंची. जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में परिजनों को सीसीटीवी फुटेज दिखाया गया. जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को मामले में आवेदन देने को कहा. थानाध्यक्ष ने कहा कि परिजन के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि साहिल का पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. जानकारी हो कि मंझगांय पंचायत के पोकरी गांव निवासी दीपक कुमार का 9 वर्षीय पुत्र साहिल कुमार नगर के संत टेरेसा सेमिनरी आवासीय विद्यालय में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था. बुधवार को अचानक साहिल के बेहोश होने की जानकारी मिलने के बाद विद्यालय प्रबंधन द्वारा उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर लाया गया, लेकिन रास्ते में ही साहिल की मौत हो गयी थी. जबकि साहिल की मौत के बाद विद्यालय पहुंचे परिजनों ने विद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए इसे हत्या बताया. हलांकि विद्यालय प्रबंधन साहिल द्वारा खुद फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की बात कह रहा है.

——————————–

बॉक्स

————————————

साहिल की मौत के बाद अभिभावक हॉस्टल से ले जा रहे अपने बच्चे

हवेली खड़गपुर – संत टेरेसा सेमिनरी में हॉस्टल में रह रहे छात्र साहिल की मौत के बाद गुरुवार को कई अभिभावक विद्यालय पहुंचे और अपने बच्चों को हॉस्टल से घर ले गए. लगभग तीन दर्जन से अधिक हॉस्टल में रह रहे छात्रों के अभिभावक विद्यालय पहुंचकर अपने बच्चों को वापस घर ले गये. कई अभिभावकों ने बताया कि घटना के बाद परिजनों के साथ बच्चों में भय है. इधर विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि विद्यालय शुक्रवार से विधिवत रूप से संचालित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel