14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूली बच्चों को साइबर फ्रॉड से बचने की एक्सपर्ट ने दी जानकारी

Experts tell school children how to avoid cyber fraud

मुंगेर साइबर फ्रॉड से बचाव को लेकर लगातार साइबर थाना पुलिस की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार को शहर के पूरबसराय स्थित डीएवी स्कूल में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका नेतृत्व साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी राकेश रंजन ने की. उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया सुरक्षा, मजबूत पासवर्ड, सुरक्षित ब्राउज़िंग और साइबर अपराध से बचाव के बारे में विस्तार से जागरूक किया गया. उन्होंने कहा कि लैपटॉप व मोबाइल का उपयोग आपमें से कई छात्र-छात्राएं शिक्षा के लिए करते होंगे. इसलिए आप मोबाइल का उपयोग सिर्फ और सिर्फ अपने कोर्स की तैयारी के लिए करें. किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करें. अनजान व्यक्ति का वीडियो कॉल को इग्नोर करें. न तो एपीके फाइल डाउलोड करें. साइबर फ्रॉड अब शादी के निमंत्रण, ट्रैफिक चालान और बैंकिंग ऐप अपडेट के बहाने एपीके लिंक भेज रहे हैं. इन फाइलों को क्लिक करने से मोबाइल हैक कर साइबर अपराधी अपने नियंत्रण में ले लेते है. इस मैलवेयर के जरिये स्कैमर्स ओटीपी, बैंक डिटेल्स, पासवर्ड और कॉन्टैक्ट्स चोरी कर लेते हैं और बैंक खातों से रकम गायब करने से लेकर तमाम निजी जानकारी हासिल कर ब्लैकमेल कर सकते हैं. इन स्कैमरों के टारगेट पर अधिकतर वॉट्सऐप होते हैं. उन्होंने कहा कि साइबर फ्रॉड से बचना है तो आपको हर हाल में जागरूक होना पड़ेगा. अगर कोई साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाते है तो तत्काल 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराये. कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने साइबर फ्रॉड को लेकर कई प्रश्न किये, जिसका एक्सपर्ट ने विस्तार से जानकारी उनसे साझा किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel