13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ईवीएम कमिशनिंग कार्य संपन्न, अब मतदान पूर्व पोलिंग पार्टी को कराया जायेगा उपलब्ध

विधानसभा निर्वाचन 2025 की तैयारी जैसे जैसे अंतिम चरण में पहुंच रही है

मुंगेर मुंगेर जिले के 165 मुंगेर व 166 जमालपुर विधानसभा के लिए ईवीएम कमिशनिंग कार्य बुधवार को आरडी एंड डीजे कॉलेज में संपन्न हुआ. मौके पर 165 मुंगेर के प्रेक्षक एस श्रीधर एवं 166 जमालपुर विधानसभा के सेलवा जे तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी निखिल धनराज मुख्य रूप से मौजूद थे. आरडी एंड डीजे कॉलेज स्थित वज्रगृह में बुधवार को प्रेक्षकों की मौजूदगी में मुंगेर एवं जमालपुर विधानसभा के ईवीएम कमिशनिंग का कार्य कराया गया. प्रेक्षकों की उपस्थिति में ईवीएम कमिशनिंग के कार्य को कराया गया. इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने बताया की बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 की तैयारी जैसे जैसे अंतिम चरण में पहुंच रही है, जिला प्रशासन पूरी तरह से निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने में जुटा है. ईवीएम कमिशिनिंग की प्रक्रिया आज दोनों प्रेक्षकों की उपस्थिति में पूर्ण कर ली गयी है. ईवीएम. कमिशनिंग के पश्चात ईवीएम को पुनः वज्रगृह में सुरक्षित रखवा दिया गया. जिसे मतदान के पूर्व पोलिंग पार्टी को उपलब्ध कराया जायेगा. ————————————————- बॉक्स् —————————————————– जिलाधिकारी ने वाहन पड़ाव स्थल का किया निरीक्षण मुंगेर: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी अब अंतिम चरण में पूरे जोर-शोर से चल रही है. मतदान के लिए पोलिंग पार्टी को मतदान केंद्र पर भेजे को लेकर वाहनों की भी जब्ती कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है. जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में वाहनों की व्यवस्था की जानी है. वाहनों के जब्ती और उसके पड़ाव के लिए चयनित आरडी एंड डीजे कॉलेज के समीप बने हेलीपैड स्थल का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी निखिल धनराज ने निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि आगामी 6 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर वाहन कोषांग का गठन किया गया है. जिसके नोडल पदाधिकारी जिला परिवहन पदाधिकारी बनाया गया है. वाहनों के पड़ाव के लिए डीजे काॅलेज स्थित हेलीपैड मैदान को चिन्हित किया गया है. साथ ही पोलो मैदान में भी वाहनों के पड़ाव की व्यवस्था की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel