बरियारपुर. बरियारपुर प्रखंड में आयी बाढ़ के बाद अब गंगा के जलस्तर में कमी हो रही है, लेकिन जलस्तर में कमी के बावजूद लोगों की समस्या कम नहीं हो रही है. कई गांवों में बाढ़ के पानी का जमाव बना हुआ है और ग्रामीण मार्ग से मुख्य सड़क तक आने वाले मार्ग में लगभग एक फीट तक पानी का बहाव हो रहा है. जिससे ग्रामीणों का दुर्गापूजा का त्योहार प्रभावित हो रहा है. ग्रामीणों को मुख्य दुर्गा मंदिर तक जाने में बाढ़ के पानी के बीच होकर गुजरना पड़ रहा है. बहुत ऐसे बाढ़ पीड़ित हैं, जो अपने परिवार के साथ उंचे स्थानों पर शरण लिये हुए हैं. क्योंकि उनका घर बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है. लालजी टोला में घर के बाहर बाढ़ पानी का जमाव बना हुआ है. काला टोला, ऋषिकुंड हॉल्ट, रहिया एवं मुरला मुसहरी गांव की संपर्क पथ पर बाढ़ का पानी का बहाव हो रहा है. कई दिन बीत जाने से पानी से सड़ांध उत्पन्न होने लगी है और इन गांवों में चापाकल एवं कुआं भी दूषित हो चुका है. ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा है. प्रशासनिक स्तर पर एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा अबतक इन गांवों में कोई ठोस पहल नहीं की गई है. जिससे ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिल सके. अगर यही स्थिति बनी रही तो इन गांवों में महामारी फैल जायेगी और लोग बीमार होने लगेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

