8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीज बोने के 15 दिन बाद भी नहीं उगा गेहूं का पौधा, दोहरी मार से किसान परेशान

कृषि विभाग द्वारा समय पर रवि बीज गेहूं, मसूर, चना, मटर बोने के लिए किसानों को जागरूक किया गया, ताकि किसान समय पर रवि फसल की बुआई कर सके.

बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड के प्रमाणित गेहूं के बीज का नहीं जर्मिनेशन, जांच का आश्वासन

असरगंज. कृषि विभाग द्वारा समय पर रवि बीज गेहूं, मसूर, चना, मटर बोने के लिए किसानों को जागरूक किया गया, ताकि किसान समय पर रवि फसल की बुआई कर सके. इसके तहत किसानों ने बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड द्वारा प्रमाणित गेहूं बीज काे अपने खेतों में लगाया. अब 15 दिन बीत गये, लेकिन गेहूं का पौधा नहीं उगा है, जिसके कारण किसानों की परेशानी बढ़ गयी है.

किसानों की मानें तो प्रखंड के सैकड़ों किसानों ने धान की कटनी के बाद कृषि विभाग के प्रमाणित बीज को खरीद कर अपने खेतों में बोया कि अच्छी पैदावार होगी, लेकिन बीज बोये हुए 15 दिन बीत गये और डीएपी के साथ अन्य दवाई का भी छिड़काव किया. बावजूद गेहूं का पौधा नहीं उगा, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गयी है. सजुआ पंचायत के कोरियन गांव निवासी अनिरुद्ध यादव ने बताया कि बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड द्वारा आधार प्रमाणित गेहूं बीज को चार बीघा खेत में लगाए हैं. 15 दिन बीत जाने के बाद भी गेहूं का पौधा नहीं आया. जब खेत में जांच की, तो गेहूं का बीज सड़ा हुआ निकला. इस दोहरी मार से अब हम किसान चिंतित हैं. इसकी शिकायत प्रखंड कृषि पदाधिकारी से भी की. वहीं सहेंद्र यादव, चंद्रभानु यादव, सुमित कुमार ने भी बताया कि अब हमलोगों को फिर से रोटावेटर से खेत तैयार करना होगा और बीज लगाना होगा.

कहते हैं कृषि पदाधिकारी

प्रखंड के प्रभारी कृषि प्रखंड पदाधिकारी सीताराम प्रसाद ने बताया कि किसानों द्वारा लगाये गये बीज की जांच उक्त स्थल पर पहुंचकर कृषि सलाहकार द्वारा करायी जाएगी. तत्पश्चात दुकानदार द्वारा दिये गये बीज की जांच की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel