जमालपुर. प्रखंड कार्यालय में बुधवार को लघु सिंचाई गणना कार्य वर्ष 2023-24 से संबंधित सभी प्रगणक की बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. प्रभात रंजन ने की. जहां प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक रामप्रवेश सिंह थे. लघु सिंचाई गणना को लेकर किए जा रहे कार्य की धीमी प्रगति पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी प्रगणकों को कड़ी फटकार लगाते हुए तीन से चार दिनों में अपने-अपने स्तर से कार्य निष्पादन का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि यदि इसमें उदासीनता बढ़ती है तो प्रगणकों के वेतन पर रोक लगायी जायेगी. उन्होंने कहा कि इस संबंध की प्रगति रिपोर्ट संतोषजनक नहीं है. जमालपुर प्रखंड के अंतर्गत आने वाले 10 पंचायत के लिए 14 प्रगणकों को जिम्मेवारी दी गयी है. इसके बावजूद प्रखंड में कार्य संतोषप्रद नहीं है. उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्र में तालाब, कुंआ व बोरिंग की गणना करते हुए सिंचाई के साधन की संख्या स्पष्ट नहीं हो पायी है. इस मामले में प्रगणक काफी पीछे चल रहे हैं, इसलिए एक सप्ताह के बाद उनके कार्यों की फिर से समीक्षा की जायेगी. यदि कार्य में प्रगति नहीं पायी जाती है तो संबंधित प्रगणक पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

