27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार के तहखाने से 165.6 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त, चालक सहित चार तस्कर गिरफ्तार

मंगलवार की सुबह खरीक पुलिस को सूचना मिली कि एक कार से शराब की बड़ी खेप लायी जा रही है.

मुंगेर व खगड़िया जिले के रहने वाले हैं सभी गिरफ्तार तस्कर

खरीक

पुलिस ने थाना क्षेत्र के ध्रुबगंज-अंभो ग्रामीण सड़क पर स्थित भगवती स्थान के पास एक कार पर सवार चालक सहित राज्य स्तरीय चार शराब तस्कर को 165.6 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार होने वालों में मुंगेर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टीकारामपुर निवासी वाहन चालक सह शराब माफिया कुमित कुमार यादव और खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के ठाठा निवासी माफिया मुकेश कुमार यादव, ठाठा बख्तियारपुर निवासी कुलानंद साह और एकनिया निवासी मधुकर कुमार शामिल है. मंगलवार की सुबह खरीक पुलिस को सूचना मिली कि एक कार से शराब की बड़ी खेप लायी जा रही है. जो ध्रुबगंज-अंभो ग्रामीण सड़क के रास्ते हाइवे पर जाएगी फिर हाइवे के रास्ते खगड़िया की ओर जाएगी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गश्ती पदाधिकारी मो शकील अहमद खां, जेएसआई विक्रम कुमार, पुलिस टीम के साथ भगवती स्थान के पास सघन वाहन चेकिंग शुरू कर दिया.

गाड़ी के तहखाने में दबा रखा था शराब की बोतलों का जखीरावाहन जांच के दौरान उजले रंग की कार पर शराब की बड़ी खेप लेकर आ रहे माफिया की नजर जैसे ही पुलिस टीम पर पड़ी कि चालक वाहन घुमाकर भागने लगा. सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण चालक वाहन घुमा नहीं सका. इसी बीच पुलिस टीम ने खदेड़ कर गाड़ी को रोका और उस पर सवार चालक सहित चारों शराब माफिया को दबोच लिया. तलाशी में वाहन के तहखाने से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब मिली. पुलिस ने चारों माफिया को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त कर थाना लाया. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर इस काले कारोबार में शामिल अन्य माफिया और संरक्षक का पता लगाया जा रहा है. गिरफ्तार सभी शराब तस्कर को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel