जमालपुर. रोजाना जाम की समस्या झेल रहे रेल नगरी जमालपुर के हृदय स्थल जुबली वेल चौक को जल्द ही अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा और सड़क की चौड़ाई बढ़ायी जायेगी. जुबली वेल चौक पर स्थित दुकानों एवं दक्षिणी छोर पर बने यूरिनल को भी हटाने की कार्रवाई की जायेगी. इससे शहरवासियों के साथ ही रेल यात्रियों को आवागमन में सहुलियत होगी.
अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर सड़क की बढ़ायी जायेगी चौड़ाई
बताया गया कि जुबली वेल चौक जमालपुर शहर का सबसे व्यस्त चौक है. जहां दिन तो दिन रात में भी लोगों की आवाजाही और वाहनों का परिचालन लगा रहता है. इस अतिमहत्वपूर्ण चौक से होकर ही मुख्य रूप से लोग शहरी क्षेत्र में प्रवेश करते हैं. इसलिए इस चौक को बेहतर से और बेहतर स्थिति में लाया जाएगा. इस चौक के चारों तरफ से अतिक्रमणकारियों एवं चौक के दक्षिणी छोर पर स्थित यूरिनल को भी हटाया जाएगा. ताकि सड़क की चौड़ाई बढ़ायी जा सके. इतना ही नहीं सड़क के दोनों ओर फुटपाथ को भी पेबर ब्लॉक से सजाया जाएगा. जिससे आने-जाने वाले लोगों को यह एहसास हो सके कि वाकई नगर परिषद क्षेत्र का हृदयीस्थल जमालपुर स्वच्छ व सुंदर है. सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने से इस चौक पर जाम लगने की समस्या से भी लोगों को निजात मिलेगी.
जुबली वेल चौक पर जाम बनी बड़ी परेशानी
फिलहाल इस चौक पर प्रातः से देर रात्रि तक जाम की स्थिति बनी रहती है. योजना तो यह भी बनायी गयी है कि सड़कों की चौड़ाई जब बढ़ा दी जाएगी तब यहां पर लोगों के बैठने के लिए भी व्यवस्था की जाएगी. ताकि गर्मी के मौसम में यात्रियों एवं राहगीरों को सुविधा मिल सके. हालांकि इस कार्य के लिए समय सीमा का निर्धारण नहीं किया गया है. कार्यपालक पदाधिकारी विजयशील गौतम का कहना है कि जल्द ही जुबली वेल चौक पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर सड़क की चौड़ाई बढ़ायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

