21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांस का घेरा डालकर खेल मैदान का अतिक्रमण, युवाओं ने सीओ से की शिकायत

नगर पंचायत स्थित रामानंद परसीराम उच्च विद्यालय के खेल मैदान पर स्थानीय लोगों द्वारा बास का घेरा डालकर अतिक्रमण कर लिया गया है.

शिकायत मिलते ही सीओ ने त्वरित लिया संज्ञान, मैदान का निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाने का दिया निर्देश

असरगंज. नगर पंचायत स्थित रामानंद परसीराम उच्च विद्यालय के खेल मैदान पर स्थानीय लोगों द्वारा बास का घेरा डालकर अतिक्रमण कर लिया गया है. इसे लेकर प्रतियाेगी परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी एवं खिलाड़ियों ने सीओ को लिखित आवेदन देकर मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराने की गुहार लगायी है. वहीं शिकायत मिलते ही सीओ उमेश शर्मा मंगलवार को मैदान पहुंचकर जायजा लिया.

सीओ को दिये आवेदन में खेल प्रेमी प्रियांशु संतोष, रवीश कुमार, चंदन कुमार, राहुल, आकाश, सावन, गौरव, विक्की, अंकित सहित अन्य ने बताया कि विद्यालय का खेल मैदान लंबे समय से है. लेकिन हाल के दिनों में कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने मैदान के एक हिस्से पर अवैध निर्माण कर कब्जा कर लिया है. इतना ही नहीं बालू एवं गिट्टी मैदान में डंप किया जाता है, जिससे खेल गतिविधियां बाधित हो रही है. युवाओं ने मांग की कि खेल मैदान को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त कराया जाए, ताकि छात्रों और खिलाड़ियों को निर्बाध रूप से खेल अभ्यास करने की सुविधा मिल सके.

वहीं सीओ ने भी मैदान का निरीक्षण किया और पाया कि मैदान के अंदर अवैध रूप से निर्माण सामग्री रखी गयी है तथा बांस-बल्ले से घेराबंदी भी की गयी है. इस पर सीओ ने संबंधित अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए स्पष्ट कहा कि एक सप्ताह के अंदर स्वयं अतिक्रमण हटाएं. अन्यथा प्रशासनिक स्तर पर अतिक्रमण हटाया जायेगा और सामग्री को जब्त कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel