19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशा मुक्त समाज का कर्मियों ने लिया संकल्प, युवा पीढ़ी को दूर रहने का दिया संदेश

व्यसन से जूझ रहे व्यक्तियों का समर्थन करने और उन्हें पुनर्वास के लिए मार्गदर्शन करने का भी संकल्प लिया.

हवेली खड़गपुर/ बरियारपुर- नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मंगलवार को खड़गपुर एवं बरियारपुर में अधिकारियों एवं कर्मियों ने नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया. साथ ही नशा से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया और नशीले पदार्थों से स्वयं दूर रहने एवं दूसरों को भी जागरूक करने की बात कही. हवेली खड़गपुर : प्रखंड सह अंचल कार्यालय में नशा मुक्त भारत संकल्प अभियान के तहत बीडीओ, सीओ सहित कर्मियों ने नशा मुक्ति की शपथ लेकर नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया. साथ ही नशीली दवाओं के हानिकारक प्रभावों, नशा मुक्त जीवन, जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया. व्यसन से जूझ रहे व्यक्तियों का समर्थन करने और उन्हें पुनर्वास के लिए मार्गदर्शन करने का भी संकल्प लिया. स्वस्थ और सकारात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देकर नशीली दवाओं से मुक्त जीवनशैली को प्रोत्साहित करने पर भी जोर दिया. मौके पर सीओ जय प्रकाश, बीपीआरओ आशीष कुमार झा, सीडीपीओ पुष्पा कुमारी, प्रखंड कर्मी गौरव मिश्रा, पवन कुमार, शशि कुमार सहित अन्य मौजूद थे. बरियारपुर : नशा मुक्ति अभियान के तहत प्रखंड कर्मियों को शपथ दिलाया गया. कार्यक्रम पदाधिकारी शंभू भगत ने कहा कि अधिक से अधिक युवा नशा मुक्ति भारत अभियान से जुड़े. जिसके लिए हम लोग संकल्प लें. आज देश के सामने मौजूदा स्थिति को स्वीकार करते हुए हम सब नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एकजुट होकर संकल्प लें. जिससे न केवल हमारा समाज, परिवार, मित्र बल्कि हम स्वयं नशा मुक्त रहे. क्योंकि बदलाव की शुरुआत खुद से होती है. इसलिए नशा मुक्ति बनने के लिए दृढ़ संकल्पित होना जरूरी है. उन्होंने नशा से होने वाले नुकसान के बारे में बताया. मौके पर रंजीत कुमार, सुजीत कुमार, बड़ा बाबू कृष्णानंद, कर्मी राधा कुमारी, संजय, विमल, गोपाल कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel