मुंगेर
———————–विधानसभा चुनाव 2025 के प्रथम चरण में जिले के मुंगेर, जमालपुर व तारापुर विधानसभा में होने वाले चुनाव के लिए बुधवार को मतदान कर्मियों व पुलिस पदाधिकारियों को ईवीएम के साथ विभिन्न बूथ के लिए रवाना किया गया. मुंगेर व जमालपुर विधानसभा के मतदानकर्मियों को आरडी एंड डीजे कॉलेज स्थित ईवीएम डिस्पैच सेंटर एवं तारापुर विधानसभा के लिए आरएस कॉलेज तारापुर स्थित डिस्पैच सेंटर से ईवीएम, वीवीपैट एवं मतदान सामग्री के साथ जीपीएस युक्त वाहनों से मतदान केंद्र के लिए रवाना किया गया. गुरुवार को सुबह 7 बजे मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ होगी, जो शाम 5 बजे समाप्त हो जायेंगी.
गुरुवार को होने वाले मतदान के लिए आरडी एंड डीजे कॉलेज में मुंगेर व जमालपुर विधानसभा के लिए ईवीएम डिस्पैच सेंटर बनाया गया था. बुधवार की सुबह 7 बजे से ही पोलिंग पार्टियों की भीड़ डिस्पैच सेंटर पर जुटने लगी थी. दोनों विधानसभा क्षेत्रों के पीठासीन अधिकारियों और पोलिंग कर्मियों को सेक्टरवार बूथ आवंटित कर ईवीएम मशीनें सौंपी गई. इसको लेकर दोनों विधानसभा के लिए 16-16 काउंटर बनाया गया था. जहां से ईवीएम मशीन वितरण का कार्य हुआ. प्रत्येक सेक्टर के मास्टर ट्रेनरों ने मशीनों का मिलान कर सुनिश्चित किया कि सभी ईवीएम और वीवीपैट पूरी तरह से कार्यशील हैं. मंच से वरिष्ठ अधिकारी और मास्टर ट्रेनर पोलिंग पार्टियों को मतदान प्रक्रिया, सुरक्षा निर्देशों और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रशिक्षण भी दे रहे थे. ईवीएम वितरण के दौरान पोलिंग पार्टियों के साथ प्रतिनियुक्त पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने मशीनों की निगरानी की और मतदान केंद्र तक सुरक्षित ढंग से पहुंचाने की जिम्मेदारी संभाली. ईवीएम, वीवीपैट व सभी प्रकार के मतदान सामग्री लेकर बूथवार टैग मतदानकर्मी, पुलिस पदाधिकारी व जवान मतदान केंद्र के लिए जीपीएस युक्त वाहन से रवाना हुए.मतदान सामग्री लेकर नाव से दियारा के बूथ जाते मतदान दल
मुंगेर :
मुंगेर विधानसभा का पांच पंचायत गंगा पार है. जहां पर कुल 13 मतदान केंद्र हैं. लेकिन तीन ऐसे मतदान केंद्र है, जहां पर मतदान सामग्री लेकर मतदान दल बुधवार को नाव से गंगा पार कर मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए. बताया गया कि गंगा पार तीन मतदान केंद्र सीताचरण, जाफरनगर और परोरा टोला कुतलुपुर की भौगोलिक स्थिति है कि वहां नाव से ही पहुंचा जा सकता है. बुधवार को आरडी एंड डीजे कॉलेज स्थित डिस्पैच सेंटर से मतदान दल व पुलिसकर्मी ईवीएम सहित मतदान सामग्री लेकर शहर के बबुआ घाट पहुंचे. जहां पर पहले से प्रशासनिक स्तर पर उपलब्ध कराये गये नाव पर सवार होकर मतदान दल मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

