तारापुर. मुंगेर विश्वविद्यालय अंतर्गत आरएस कॉलेज, तारापुर में अंग्रेजी के प्राध्यापक की नियुक्ति में विलंब हो रहा है. इसके विरोध में छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के मुख्य द्वार पर गुरुवार को कुलपति का पुतला दहन किया. पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व छात्र नेता अंकित कुमार ने किया. अंकित कुमार ने कहा कि मुंगेर विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों में जल्द से जल्द अंग्रेजी के प्राध्यापकों की नियुक्ति की जाये. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में 11 जून को ही अंग्रेजी के प्राध्यापक की काउंसलिंग हो चुकी है. बावजूद अबतक प्राध्यापकों की पोस्टिंग नहीं की गयी है. इसके कारण कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को अंग्रेजी विषय की पढ़ाई से वंचित रहना पड़ रहा है. जबकि कॉलेजों में स्नातक का नया सत्र शुरू हो चुका है. लेकिन अंग्रेजी के 22 शिक्षकों की अबतक नियुक्ति नहीं की गयी है. बिहार के अन्य विश्वविद्यालयों में अंग्रेजी शिक्षकों की पोस्टिंग बहुत पहले ही हो चुकी है. लेकिन एमयू प्रशासन प्राध्यापकों की नियुक्ति करने में अनावश्यक रूप से विलंब कर रहा है. इस संबंध में प्रभारी प्राचार्य डॉ उदय शंकर दास ने कहा कि वर्तमान में महाविद्यालय में अंग्रेजी के दो पद स्वीकृत हैं. इसके विरुद्ध एक अतिथि शिक्षक प्रो श्रुति प्रतिनियुक्त हैं, जबकि एक पद रिक्त है. पुतला दहन कार्यक्रम में छात्र नेता सूरज कुमार, अनिकेत कुमार, निकेत, अमरदीप, पियूष, सुप्रिया और हसरत मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

