प्रतिनिधि, मुंगेर
चोरों ने गुरुवार को दिनदहाड़े शहर के आजाद चौक पर खड़ी एक ई-रिक्शा की चोरी कर लिया. पीड़ित चालक ने इसे लेकर कोतवाली थाना में शिकायत किया है. जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को खंगाल रही है. ताकि चोरों की पहचान की जा सके.कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बिंदवार मंडल टोला निवासी राजेश मंडल ने बताया कि वह ई-रिक्शा पर बैठे सवारी को बाजार में उतार कर आजाद चौक पहुंचा. जहां पर उसने सड़क किनारे अपनी ई-रिक्शा को खड़ा किया और मोबाइल रिचार्ज कराने पास के दुकान में चला गया. जब वह मोबाइल रिचार्ज करा कर लौटा तो ई-रिक्शा गायब थी. उसने इधर-उधर खूब खोजा लेकिन ई-रिक्शा नहीं मिली. उसने बताया कि 60 हजार रूपया कर्ज लेकर सकैंड हैंड ई-रिक्शा एक ढेड माह पहले ही खरीदा था. जिसकी कमाई से परिवार को भरण-पोषण वह करता था. अभी कर्ज का पैसा भी वह नहीं चुका पाया था और ई-रिक्शा चोरी कर लिया. राजेश ने बताया कि चाबी उसी के पास है. संभावना जताया जा रहा है कि चोर मास्टर चाबी अथवा तार को स्पार्क कर ई-रिक्शा को स्टार्ट कर चोरी कर लिया.
———————————————बॉक्स्
———————————————दुकानों तक ही सिमटा है सीसीटीवी कैमरा का दायरा, बढी मुश्किल
मुंगेर :
आजाद चौक जिस स्थल से ई-रिक्शा की चोरी हुई, वहां के कई दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. लेकिन दुकानदारों ने सीसीटवी कैमरा का दायरा अपने दुकान व बरामदे तक ही सिमटा कर रखा है. जिसके कारण एक-दो दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरा को जब खंगाला गया तो उसमें सड़क पर घटित घटना कैमरा में कैप्चर नहीं हो पाया. जिसके कारण जांच में जुटी कोतवाली थाना पुलिस की परेशानी काफी बढ़ गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

