10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बुडको की लापरवाही के कारण जमालपुर की जर्जर सड़कों का नहीं हो रहा निर्माण

सड़क निर्माण की जिम्मेदारी बुडको को दी गई है.

* जमालपुर-फुलका सड़क की बदतर स्थिति से परेशान जमालपुर-धरहरा प्रखंड के लोग

जमालपुर

रेल नगरी जमालपुर की लगभग दर्जन भर सड़क का निर्माण कार्य लंबित पड़ा हुआ है. सड़क निर्माण की जिम्मेदारी बुडको को दी गई है. जिसकी लापरवाही के कारण नगर परिषद क्षेत्र के दक्षिणी छोर को जोड़ने वाली जमालपुर-फुलका सड़क मार्ग भी अत्यंत ही जर्जर हो चुकी है. जिसके कारण न केवल जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र के लोग, बल्कि समीप के धरहरा प्रखंड के लोग भी परेशान है. इस सड़क से होकर प्रतिदिन जमालपुर और धरहरा प्रखंड के हजारों लोगों का परिचालन होता है, परंतु सड़क निर्माण के प्रति जिम्मेदार बिहार शहरी बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड लगभग 7 महीने से सड़क निर्माण के प्रति उदासीन बना हुआ है.

जमालपुर की दर्जन भर सड़कों के निर्माण का कार्य नहीं हो पाया आरंभ

नगर परिषद क्षेत्र जमालपुर की लगभग दर्जन भर सड़कों का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है. इन दर्जन भर सड़कों में जनता मोड़ से दास टोला सड़क, ईदगाह रोड, फरीदपुर ओपी से फरीदपुर बस्ती तक का रोड, फरीदपुर उत्तर टोला रोड, कुशो साव मकान से रामचंद्रपुर का रोड, कुशो साह मकान से ही लक्ष्मणपुर का रोड और कुशो साह मकान से जहांगिरा तक का रोड, कारखाना गेट संख्या 6 से नगर परिषद की सीमा फुलका तक का रोड, 212 नंबर पुल से बड़ी आशिकपुर तक का रोड, गांधी पुस्तकालय बड़ी दरियापुर रोड मुख्य रूप से शामिल है. इस बीच नगर परिषद प्रबंधन द्वारा अपने स्रोत से महंत चौराहा से 212 नंबर रेलवे पुल तक डीडी तुलसी रोड और जुबली वेल चौक से बंशीधर मोड सदर बाजार होते हुए भारत माता चौक से कारखाना गेट संख्या 6 तक के रोड का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. शेष सभी सड़कों का निर्माण बुडको द्वारा ही किया जाना है. इसमें केवल एकमात्र अवंतिका रोड का निर्माण कार्य पूरा किया गया है, परंतु अभी भी दर्जन भर से अधिक रोड का निर्माण कार्य किया जाना बाकी है. जबकि पिछले 16 वर्षों से जमालपुर की सड़कों की स्थिति में सुधार नहीं आया है. जमालपुर की सड़क चकाचक थी, परंतु जलापूर्ति योजना के अंतर्गत पाइप कनेक्शन देने के नाम पर सड़क को क्षतिग्रस्त किया गया था और क्षतिग्रस्त सड़क को रेस्टोरेशन के नाम पर भारी लापरवाही बरती गई थी. जिसका खामियाजा आज तक जमालपुर की जनता भुगत रही है.

नए सिरे से पाइपलाइन बिछाने के नाम पर लंबित है सड़क निर्माण का कार्य

बताया जाता है कि कई सड़कों का निर्माण कार्य इसलिए आरंभ नहीं किया गया, क्योंकि उस सड़क के दोनों ओर रहने वाले लोगों के घर में अबतक पाइपलाइन का कनेक्शन नहीं हो पाया है. सड़क निर्माण में आई बाधा का यह एक बहुत और प्रमुख कारण है, क्योंकि लोगों का कहना है कि यदि पाइप का कनेक्शन दिए बगैर नए सिरे से सड़क का निर्माण कार्य कर दिया जाता है तो एक बार फिर पाइप कनेक्शन देने के नाम पर नवनिर्मित सड़कों को तोड़ दिया जाएगा. जिसके बाद रेस्टोरेशन या मरम्मत के नाम केवल खानापूर्ति की जायेगी. इसी प्रकार की सड़क में जमालपुर-फुलका सड़क भी शामिल है, क्योंकि इस सड़क को बनाने के लिए जब कार्य आरंभ किया गया, तब स्थानीय लोगों ने यह कह कर कार्य का विरोध किया कि पहले सड़क के दोनों और रहने वाले लोगों के घर में पाइप लाइन का कनेक्शन किया जाए. इसके बाद कार्यकारी एजेंसी ने सड़क निर्माण कार्य को स्थगित कर दिया है.

——————————————————————————–

बॉक्स

——————————————————————————–

एक ही एजेंसी को करना है पाइप कनेक्शन और सड़क का निर्माण

जमालपुर : शहर की सड़कों का निर्माण कार्य की जिम्मेदारी जिस एजेंसी की है. उसी एजेंसी की जिम्मेदारी लोगों के घर में पाइप कनेक्शन का भी है, इसलिए सड़क निर्माण में कोई अंतर विरोध नहीं है. लोगों का कहना है कि यदि पाइप कनेक्शन के लिए किसी कार्यकारी एजेंसी की जिम्मेदारी थी और सड़क निर्माण के लिए किसी दूसरी एजेंसी की जिम्मेदारी थी, तब भले ही यह समझ जा सकता था कि दोनों विभागों में सामंजस्य स्थापित नहीं हो पाने के कारण सड़क निर्माण का कार्य लंबित पड़ा हुआ है, परंतु यहां तो स्थिति यह है कि जो बुडको एजेंसी सड़क का निर्माण करेगी. वहीं बुडको एजेंसी को लोगों के घरों में जलापूर्ति योजना के लिए पाइप कनेक्शन का कार्य भी करना है. ऐसे में यदि दोनों में से एक भी कार्य नहीं हो पा रहा है तो इसका सीधा अर्थ यह निकलता है कि कार्यकारी एजेंसी लापरवाह बनी हुई है और इसका खामियाजा जमालपुर की जनता को उठाने पर रही है.

————————————-

बॉक्स

————————————–

जमालपुर-फुलका सड़क मार्ग की स्थिति अत्यंत ही जर्जर

जमालपुर – कारखाना गेट संख्या 6 से नगर परिषद की दक्षिणी सीमा फुलका तक की सड़क की हालत अत्यंत ही जर्जर है. जबकि यह क्षेत्र का एक प्रमुख सड़क मार्ग है. जो जमालपुर प्रखंड को धरहरा प्रखंड से जोड़ता है. कारखाना गेट संख्या 6 से फूलका तक की सड़क वैसे तो पूरी तरह क्षतिग्रस्त है, परंतु सबसे अधिक परेशानी लोगों को नया टोला फूलका तीन बटिया से डोका पुल तक, डोका पुल से डीएवी पब्लिक स्कूल तक जहांगीरा से फरीदपुर ओपी तक शिव साईं धाम मंदिर और फिर तार गाछ काली स्थान के नजदीक सड़क की स्थिति इतनी जर्जर है कि लगभग प्रतिदिन कोई न कोई मोटरसाइकिल चालक या ई रिक्शा चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel