हवेली खड़गपुर. दो दिनों से नगर परिषद के सफाईकर्मी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गये हैं. इसके कारण गली-मुहल्ले के नाले डस्टबीन बन गये हैं, तो सड़कों पर कूड़े का अंबार लग गया है. इससे लोगों को सड़ांध एवं कचरे के बीच गुजरना पड़ रहा है. हालांकि मुहल्लेवासियों को इसकी जानकारी तब मिली जब तीसरे दिन शनिवार को सफाइकर्मी कचरा उठाने नहीं आये. इधर सफाई संवेदक के अनुसार सफाईकर्मियों से वार्ता जारी है. नगरवासियों ने बताया कि हर दूसरे महीने में सफाईकर्मियों की बराबर हड़ताल कोई नयी बात नहीं है. लेकिन इन सफाई कर्मियों की हड़ताल से विभिन्न वार्ड के मोहल्ले और दुर्गा मंदिर मार्ग और आसपास के क्षेत्रों में गंदगी का अंबार लग जाता है. नगरवासी बताते हैं कि सफाईकर्मियों से वार्ता कर ऐसी पहल हो, जिससे सफाइकर्मियों की हड़ताल नहीं हो और सफाई की मुकम्मल व्यवस्था रहे. इधर कर्मियों की हड़ताल के बाद लोगों ने अपने घरों के कूड़े-कचरा और गंदगी को डस्टबीन में डाल कर इस कदर भर दिया है कि अब नाला ही डस्टबीन के समान दिखने लगा है. शहर की सड़कों पर कूड़े का ढेर लगा हुआ है. नगर के थाना चौक, एकता पार्क, बड़ी दुर्गा मंदिर मार्ग, मारवाड़ी टोला, कंटिया बाजार सहित मुख्य बाजार के कई मोहल्ले में सफाइकर्मियों की हड़ताल का असर साफ देखा जा सकता है. कार्यपालक पदाधिकारी विशाल मोहन ने कहा कि सफाईकर्मियों से वार्ता की गयी है. एजेंसी द्वारा कर्मियों का वेतन बैंक में भेज दिया गया है. सोमवार को उनके खाते में वेतन क्रेडिट हो जायेगा और सफाईकर्मी काम पर लौट जाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

