डीएम ने एमडीएम सेंट्रलाइज्ड किचन का किया उद्घाटन
जमालपुर. जमालपुर के नगर परिषद क्षेत्र के मध्य विद्यालयों में अब छात्र-छात्राओं को सेंट्रलाइज्ड किचन से मध्याह्न भोजन मिलेगा. सोमवार को जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पणीकर ने सेंट्रलाइज्ड किचन का गौरीपुर में उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि मध्य विद्यालयों में पढ़नेवाले छात्र-छात्राओं को मेनू के अनुसार भोजन मिले तथा पठन-पाठन का कार्य प्रभावित न हो, इसलिए सेंट्रलाइज्ड किचन की व्यवस्था की गयी है. यहां कुछ लोगों को रोजगार भी उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने गुणवत्तापूर्ण और स्वादिष्ट भोजन मेनू के अनुसार तैयार करने का निर्देश दिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी कुणाल गौरव ने बताया कि शिक्षा विभाग ने जमालपुर शहरी क्षेत्र के मध्य विद्यालयों में मध्याह्न भोजन पहुंचाने की जिम्मेदारी ब्लेसिंग सोसाइटी को दी है, जो तैयार भोजन को अपने वाहन से विद्यालयों तक पहुंचाएगी. उन्होंने बताया कि एजेंसी के पास नामांकित बच्चों की संख्या रहेगी और प्रतिदिन बच्चों की उपस्थिति के हिसाब से भोजन तैयार किया जाएगा. शुद्ध, स्वादिष्ट और पौष्टिक खाना स्कूल तक पहुंचाना एजेंसी की जिम्मेदारी है. जमालपुर शहरी क्षेत्र के 36 मध्य विद्यालयों में यह सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. बच्चों को मध्याह्न भोजन का लाभ मिलेगा और शिक्षक एमडीएम की व्यवस्था से मुक्त रहेंगे. मौके पर बीडीओ सह प्रभारी बीईओ डॉ प्रभात रंजन, एमडीएम डीपीओ फारूक रहमान, डीपीएम अनिल कुमार, राजकुमार बंसल, राजकुमार, राम प्रकाश, कृष्ण, संजय आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

