22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनता दरबार में डीएम ने लोगों की सुनी फरियाद, कार्रवाई का दिया आश्वासन

जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्णीकर ने शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जनता दरबार लगाया और आमलोगों के पास स्वयं जाकर समस्याओं को सुना.

मुंगेर. जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्णीकर ने शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जनता दरबार लगाया और आमलोगों के पास स्वयं जाकर समस्याओं को सुना. उन्होंने आमलोगों को आश्वास्त किया कि निश्चित रूप से समस्याओं का समाधान किया जायेगा. जनता दरबार में कुल 22 लोगों ने अपनी समस्या रखी. मुबारकचक निवासी मो साबिर ने गलत तरीके से दाखिल खारिज करने, मौजमपुर संग्रामपुर निवासी श्याम नारायण शर्मा ने अपने निजी जमीन पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा करने, पुरुषोत्तम केशरी ने अपने घर में किराए पर रह रहे दुकानदार द्वारा खाली नहीं करने की समस्या रखी. खानपुर तारापुर निवासी सरोजनी देवी ने दाखिल खारिज नहीं करने, औड़ाबगीचा धरहरा निवासी सामो देवी ने जमालपुर सीओ पर डीसीएलआर सदर के पारित आदेश का अनुपालन नहीं करने की शिकायत की. जिलाधिकारी ने इन आवेदनों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया. वहीं बड़ी आशिकपुर निवासी सुंदर तांती ने अपने निजी जमीन पर दबंगों द्वारा फर्जी तरीके से कब्जा करने की शिकायत की. कमरांय निवासी अनंत विजय सिंह ने आवासीय जमीन को कृषि जमीन मूल्य पर गलत तरीके से बेचने, पंप ऑपरेटर ओम कुमार द्वारा अपने ठेकेदार पर 20 माह से मानदेय का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया. जमालपुर इटहरी निवासी अरविन्द कुमार ने स्वयं के वृद्धजन पेंशन योजना के लाभ की मांग की. इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल उनके आवेदन पर कार्रवाई करते हुए यथाशीघ्र उन्हें जांचोपरांत वृद्धजन पेंशन योजना का लाभ दिलाने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निदेशित किया. इसके अलावे बनौधा निवासी मो. निजाम, हेरूदियारा निवासी नाथो यादव, मय दरियापुर निवासी गोपाल नारायण सिंह, लक्ष्मणपुर जमालपुर निवासी पूनम कुमारी, महादेवपुर महुली निवासी कपिल मंडल सहित अन्य ने जिलाधिकारी से फरियाद लगायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel