डीएम ने बैठक कर कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश
मुंगेर.
जिलाधिकारी निखिल धनराज ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में पंचायती राज विभाग के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने पंचायत सरकार भवन निर्माण, सोलर लाइट योजना सहित अन्य योजनाओं पर बिंदुवार चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये. बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी एश्वर्य कश्यप व सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे.जिलाधिकारी ने पंचायत सरकार भवन निर्माण की धीमी गति पर असंतोष व्यक्त किया और कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कुछ पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बनाने के लिए कहीं भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं हो पा रही है, तो कहीं भूमि अधिग्रहण में समस्या उत्पन्न हो रही है. जिस पर डीएम ने संबंधित अंचलाधिकारी को समस्या दूर कर भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई को पूर्ण करने एवं जमीन ढूढ़ कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी सीओ से स्पष्ट शब्दों में कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा घोषित योजनाओं के कार्य को ससमय पूर्ण करें, नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने सभी पंचायतों में सोलर लाइट योजना की भी समीक्षा की और इसके अधिष्ठापन में में तेजी लाने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

