दूसरे मुकाबले में जेआरएस कॉलेज जमालपुर ने जेएमएस कॉलेज मुंगेर को हराया
तारापुर. मुंगेर विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आगामी 13 दिसंबर तक आरएस कॉलेज, तारापुर के खेल मैदान में आयोजित इंटर कॉलेज फुटबॉल (पुरुष) टूर्नामेंट के दूसरे दिन शुक्रवार को दो मैच खेला गया. पहले मुकाबले में डीजे कॉलेज मुंगेर की टीम विजयी रही जो फाइनल में अपनी जगह पक्की की. वहीं दूसरा मैच में जेआरएस कॉलेज जमालपुर की टीम विजयी रही.पहला मुकाबला आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर का मुकाबला डीएसएम कॉलेज झाझा से हुआ. इस रोमांचक मुकाबले में डीजे कॉलेज ने डीएमएस काॅलेज को 0-1 से पराजित कर दिया और फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली. बेस्ट प्लेयर का अवार्ड काॅलेज के रोहन कुमार को दिया गया. दूसरा मैच जेएमएस काॅलेज मुंगेर और जेआरएस काॅलेज जमालपुर के बीच हुआ. जमालपुर के सत्यम कुमार और विकास कुमार की जोड़ी ने शानदार तालमेल करते हुए टीम के लिए दो गोल दागा जो अजेय गोल रहा. इससे पूर्व खेल का प्रारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ उदय शंकर दास, सेलेक्टर डॉ राहुल कुमार, डॉ सविता कुमारी, पूर्णिमा गुप्ता, डॉ अर्चना कुमारी, श्रुति कुमारी, डॉ नीरज कुमार, डॉ मृत्युंजय कुमार, डॉ मुकेश कुमार, वसंत कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, रेफरी अजय कुमार की मौजूदगी में दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया गया. मौके पर आयोजन सचिव डॉ अश्विनी कुमार ओझा सहित शिक्षक-शिक्षकेतर व खेलप्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

